स्नातक पार्ट वन की परीक्षा दो फरवरी से

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक पार्ट वन की परीक्षा दो फरवरी से शुरू होगी. इसको लेकर 45 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. परीक्षा विभाग ने परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर ऑनर्स के सभी विषयों को तीन ग्रुप में बांटा है, जिसमें ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी तथा एक स्पेशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:48 AM
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक पार्ट वन की परीक्षा दो फरवरी से शुरू होगी. इसको लेकर 45 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. परीक्षा विभाग ने परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर ऑनर्स के सभी विषयों को तीन ग्रुप में बांटा है, जिसमें ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी तथा एक स्पेशल ग्रुप भी शामिल है.
परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 1:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी. पार्ट वन परीक्षा को लेकर बनाये गये 45 परीक्षा केंद्रों पर विभिन्न कॉलेजों को अटैच भी कर दिया गया है.
ग्रुप ए ऑनर्स विषय में – राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, एआइ और एएस, एलएस डब्ल्यू, पीए, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, दर्शन शास्त्र, म्यूजिक तथा भूगोल शामिल है. इन विषयों की परीक्षा दो एवं पांच फरवरी को प्रथम पाली में पेपर प्रथम व द्वितीय की परीक्षा होगी.
ग्रुप बी में – इतिहास, सुसोलॉजी, हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत, उर्दू, परसियन, पाली, प्राकृत, भोजपुरी तथा बुद्धिष्ठ शामिल है.
इन विषयों की परीक्षा दो फरवरी और पांच फरवरी को द्वितीय पाली में संपन्न होगी, जिसमें प्रथम एवं द्वितीय पेपर की परीक्षा होगी.
ग्रुप सी में – भौतिक , बॉटनी, जुलॉजी, गणित, कॉमर्स तथा आइएफएफ शामिल है. चार फरवरी एवं छह फरवरी को इन विषयों की परीक्षा होगी, जिसमें पेपर प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा होगी. यह परीक्षा प्रथम पाली में संपन्न होगी.
स्पेशल ग्रुप में – रसायन वन ए, वन बी, वन सी तथा बीबीए शामिल है. बीबीए की प्रथम पेपर की परीक्षा दो फरवरी और चार फरवरी को द्वितीय पाली में द्वितीय पेपर पांच फरवरी को द्वितीय पाली में तृतीय पेपर, छह फरवरी को प्रथम पाली में पेपर चार तथा द्वितीय पाली में पेपर पांच की परीक्षा होगी. वहीं रसायन वन ए की परीक्षा चार फरवरी को द्वितीय पाली में, पांच फरवरी को आइबी की परीक्षा प्रथम पाली में तथा छह फरवरी को आइसी पेपर की परीक्षा द्वितीय पाली में संपन्न होगी. सहायक व जेनरल विषयों की परीक्षा सात- 16 फरवरी के बीच होगी.

Next Article

Exit mobile version