20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवम तिवारी ने किया प्रदेश का नाम रोशन

राष्ट्रीय स्तर पर फिटजी प्रवेश परीक्षा में लाया द्वितीय रैंक आरा : स्थानीय ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय के वर्ग दशम् के छात्र शिवम तिवारी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फिटजी प्रवेश परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ भोजपुर जिला का नाम रोशन किया है. इस छात्र के इस विशेष उपलब्धि को लेकर […]

राष्ट्रीय स्तर पर फिटजी प्रवेश परीक्षा में लाया द्वितीय रैंक
आरा : स्थानीय ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय के वर्ग दशम् के छात्र शिवम तिवारी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फिटजी प्रवेश परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ भोजपुर जिला का नाम रोशन किया है.
इस छात्र के इस विशेष उपलब्धि को लेकर विद्यालय में आज पूरे दिन जश्न का माहौल दिखा. वहीं विद्यालय परिवार ने इस मेधावी छात्र को पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया है, जबकि फिटजी की तरफ से इस प्रतिभावान छात्र को सम्मान स्वरूप एक लाख 80 हजार रुपया नगद प्रदान करने व दो वर्ष तक फुल फ्री एजुकेशन से सम्मानित किया गया है. इस खबर के मिलते ही परिवार और विद्यालय में खुशी का माहौल दिखा.
प्रारंभिक शिक्षा सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल से की थी प्राप्त : फिटजी प्रवेश परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाले शिवम तिवारी ने प्राथमिक शिक्षा यानी वर्ग पांच-आठ तक की शिक्षा सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल से प्राप्त किया था, जबकि वर्ग नवम् एवं दशम् की शिक्षा ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय से प्राप्त कर रहे हैं.
छात्र की इस विशेष उपलब्धि पर दोनों ही विद्यालय में खुशी की माहौल है. दोनों विद्यालय ने छात्र का सम्मान समारोह करने का निर्णय लिया है.
छात्र ने सफलता का श्रेय पिता के साथ विद्यालय परिवार को दिया : शिवम तिवारी ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने पिता सुरेंद्र तिवारी, पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र राय, प्रमोद कुमार, अनिता अरोड़ा व सुनील कुमार के साथ-साथ अपने विद्यालय की प्राचार्या सीपी जैन तथा विद्यालय के निदेशक आदित्य विजय जैन को दी है.
वैज्ञानिक बनने की जतायी इच्छा
जगदेव नगर में रहनेवाले किसान परिवार का होनाहार शिवम तिवारी ने भोजपुर ही नहीं पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. वहीं उन्होंने आइआइटी पास करने के बाद वैज्ञानिक बनने की इच्छा जतायी. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक बन कर देश में नये-नये खोज करने के साथ-साथ भारत को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने की बातें कही है.
छात्र शुरू से ही रहा है मेधावी
छात्र शिवम तिवारी प्राथमिक शिक्षा से ही अपने वर्ग में प्रथम स्थान लाता रहा है. इधर प्राचार्या सीपी जैन का भी कहना है कि छात्र शुरू से ही प्रतिभावान रहा है. पिछले वर्ष वर्ग नवम् में फिटजी के ही मैथ विषय में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था. छात्र के इस उपलब्धि पर पूरा विद्यालय परिवार को जहां नाज है, वहीं विद्यालय परिवार उक्त छात्र के उज्‍जवल भविष्य का कामना करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें