Loading election data...

आठ बीडीओ पर कार्रवाई

मामला इंदिरा आवास योजना मद में कम राशि खर्च आरा : सरकार और जिला प्रशासन के बार-बार आदेश दिये जाने के बावजूद इंदिरा आवास योजना मद में 60 प्रतिशत राशि खर्च नहीं करनेवाले जिले के आठ प्रखंडों के बीडीओ पर गाज गिरी. इंदिरा आवास और बीआरजीएफ योजना के क्रियान्वयन के गति में तेजी लाने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:49 AM
मामला इंदिरा आवास योजना मद में कम राशि खर्च
आरा : सरकार और जिला प्रशासन के बार-बार आदेश दिये जाने के बावजूद इंदिरा आवास योजना मद में 60 प्रतिशत राशि खर्च नहीं करनेवाले जिले के आठ प्रखंडों के बीडीओ पर गाज गिरी.
इंदिरा आवास और बीआरजीएफ योजना के क्रियान्वयन के गति में तेजी लाने को लेकर उपविकास आयुक्त श्यामानंद शर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में इंदिरा आवास योजना में 60 प्रतिशत से कम राशि खर्च करनेवाले कोईलवर, बड़हरा, तरारी, संदेश, शाहपुर, चरपोखरी, सहार तथा अगिआंव बीडीओ से उपविकास आयुक्त ने स्पष्टीकरण की मांग की. वहीं डीडीसी ने सभी बीडीओ से हर हाल में जनवरी माह तक इंदिरा आवास योजना मद में 60 प्रतिशत से अधिक राशि खर्च करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि इस योजना मद में अधिक-से-अधिक राशि खर्च की जाये. डीडीसी ने कहा कि जिले में इंदिरा आवास योजना मद में फिलहाल 56.36 प्रतिशत राशि खर्च हो चुकी है. इंदिरा आवास योजना मद में राशि खर्च करने में फिलहाल उदवंतनगर प्रखंड प्रथम स्थान पर है, जबकि पीरो प्रखंड द्वितीय तथा बिहिया प्रखंड तृतीय स्थान पर चल रहा है.
वहीं दूसरी ओर बीआरजीएफ योजना की भी विस्तार से समीक्षा की गयी. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, बीडीओ उदवंतनगर मनीष श्रीवास्तव, आरा बीडीओ संजय पाठक सहित सभी बीडीओ उपस्थित थे.
खर्च की गयी राशि
प्रखंड खर्च राशि प्रतिशत में
कोईलवर 30.28
बड़हरा 46.14
तरारी 52.43
संदेश 53.52
शाहपुर 54.17
चरपोखरी 56.01
सहार 59.39
अगिआंव 59.94
जगदीशपुर 60.18
आरा 60.66
गड़हनी 61
बिहिया 65.86
पीरो 66.06
उदवंतनगर 68.47

Next Article

Exit mobile version