शव दफनाने के लिए देने पड़ते हैं दो हजार रुपये
जगदीशपुर : नगर पंचायत बिहिया में कब्रिस्तान के जमीन की मांग सहित चार सूत्री मांगों को लेकर जगदीशपुर अनुमंडल मुख्यालय के समक्ष जगदेव सेना के बैनर तले एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो तथा संचालन मो अनवर अंसारी ने किया. धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लाल बहादुर […]
जगदीशपुर : नगर पंचायत बिहिया में कब्रिस्तान के जमीन की मांग सहित चार सूत्री मांगों को लेकर जगदीशपुर अनुमंडल मुख्यालय के समक्ष जगदेव सेना के बैनर तले एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो तथा संचालन मो अनवर अंसारी ने किया.
धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने कहा कि बिहार में शायद ही ऐसा गांव या टोला होगा, जहां हिंदू व मुसलिम परिवार के लिए दस घर होने के बावजूद भी शमशान का कब्रिस्तान की जमीन नहीं होगा. हर जगह मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार हेतु शमशान व कब्रिस्तान की व्यवस्था है, लेकिन नगर पंचायत बिहिया में करीब 400 घर मुसलिम परिवार होने के बाद भी एक भी कब्रिस्तान की जमीन नहीं है.
इन परिवारों के मृत्यु के पश्चात शव को निजी जमीन में दफनाया जाता है, जिसके एवज में जमीन मालिक को दो हजार रुपये देने पड़ते है. श्री महतो ने कहा कि जब तक कब्रिस्तान की जमीन मुहैया नहीं करायी जाती है, तब तक जगदेव सेना द्वारा क्रमवार आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर मास्टर अब्दुला हक, सैयद अली, मो मुस्ताक, अफताब आलम, लाल पति यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.