Advertisement
खाद के लिए घंटों जाम की सड़क
खाद की कालाबाजारी को ले प्रशासनिक उपेक्षा से किसानों में आक्रोश पीरो : यूरिया खाद नहीं मिलने से आक्रोशित सैकड़ों किसानों ने मंगलवार को पीरो के बिहिया रोड में अवस्थित खाद दुकान के समीप पीरो-जगदीशपुर पथ को घंटों जाम कर आवागमन ठप कर दिया़. सड़क जाम के दौरान आक्रोशित किसान बिहार के कृषि मंत्री और […]
खाद की कालाबाजारी को ले प्रशासनिक उपेक्षा से किसानों में आक्रोश
पीरो : यूरिया खाद नहीं मिलने से आक्रोशित सैकड़ों किसानों ने मंगलवार को पीरो के बिहिया रोड में अवस्थित खाद दुकान के समीप पीरो-जगदीशपुर पथ को घंटों जाम कर आवागमन ठप कर दिया़.
सड़क जाम के दौरान आक्रोशित किसान बिहार के कृषि मंत्री और प्रखंड कृषि पदाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थ़े सड़क जाम के कारण लगभग दो घंटे तक पीरो-जगदीशपुर पथ पर आवागमन ठप रहा और सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही़.
भाजपा नेता अभय सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम कर रहे सैकड़ों किसानों ने एक स्वर से यूरिया खाद की कृत्रिम किल्लत दिखा कर खुलेआम खाद की कालाबाजारी की जा रही है़ आक्रोशित किसानों की मानें, तो प्रखंड कृषि पदाधिकारी और खाद विक्रेताओं की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी की जा रही है़.
खाद की हो रही कालाबाजारी और बीएओ की कार्यशैली को लेकर बार-बार शिकायत किये जाने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने से किसान ज्यादा आक्रोशित नजर आय़े मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह प्रखंड के विभिन्न इलाकों से किसान यूरिया खाद लेने के लिए पीरो बाजार के बिहिया रोड में अवस्थित खाद दुकान पर पहुंचे थे, लेकिन खाद दुकान बंद होने के कारण किसान आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दिया़.
बता दें कि शनिवार को भी प्रखंड के हंसवाडीह में खाद की कालाबाजारी को ले आक्रोशित किसानों ने सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया था़. किसानों का कहना है कि बीएओ की शह पर खाद दुकानदार एक ओर, तो खाद की किल्लत दिखा रहे है, वहीं दूसरी ओर पांच सौ रुपये प्रति बैग यूरिया कालाबाजार में बेची जा रही है़.
सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद वहां पहुंचे डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह ने बीएओ को मौके पर बुलाया़ वहां बीएओ ने कहा कि बुधवार को प्रखंड में 25 सौ बैग यूरिया पहुंचेगा, जिसका वितरण किसानों के बीच कराया जायेगा़. इसके बाद डीएसपी के आश्वासन पर किसानों ने सड़क जाम समाप्त किया़.
शाहपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड में यूरिया खाद की किल्लत और व्यापक स्तर पर हो रही कालाबाजारी से किसानों में परेशानी के साथ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. यूरिया खाद नहीं मिलने के कारण रवी फसल मुख्यत: गेहूं की खेती बरबादी के कगार पर पहुंच चुकी है, जिसके कारण कृषकों की बेचैनी बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement