लॉ डीन की नियुक्ति पर अंगुली उठनी हुई शुरू

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 29 नवंबर, 2014 को की गयी लॉ संकाय के डीन नियुक्ति प्रकरण पर छात्र संगठनों ने अंगुली उठाना शुरू कर दिया है. इस नियुक्ति प्रकरण को कई छात्र नेताओं ने नियम विरुद्ध करार दिया है. इसको लेकर प्रधान सचिव राज्य पाल सचिवालय, प्रधान सचिव शिक्षा विभाग तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:32 AM
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 29 नवंबर, 2014 को की गयी लॉ संकाय के डीन नियुक्ति प्रकरण पर छात्र संगठनों ने अंगुली उठाना शुरू कर दिया है. इस नियुक्ति प्रकरण को कई छात्र नेताओं ने नियम विरुद्ध करार दिया है.
इसको लेकर प्रधान सचिव राज्य पाल सचिवालय, प्रधान सचिव शिक्षा विभाग तथा कुलपति और प्रतिकुलपति को भी छात्र संगठनों द्वारा ज्ञापन दिया गया है. इधर एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी ने कुलपति और प्रतिकुलपति को प्रेषित एक ज्ञापन में कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लॉ संकाय में डीन की जो नियुक्ति की गयी है, वह बिहार राज्य विश्व विद्यालय अधिनियम 1976 की धारा 26 के उप धारा (5) के अनुकूल नहीं है.
इतना ही नहीं लॉ डीन के रूप में नियुक्त मोहम्मद कलामुद्दीन खां न तो प्रोफेसर और नहीं रीडर है, जबकि अधिनियम में डीन की नियुक्ति का स्पष्ट प्रावधान है. उसके अनुसार मोहम्मद कलामुद्दीन खां इसके योग्यता एवं अर्हता नहीं रखते हैं. ऐसे में इनकी नियुक्ति पर विवाद गहराने लगी है.

Next Article

Exit mobile version