बिहिया : उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से कोलकाता लेकर जाये जा रहे एक ट्रक मांस मंगलवार को बिहिया में पकड़ा गया़ इस मामले में ट्रक के चालक सह मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है़.
मंगलवार की सुबह बिहिया स्टेशन का पूर्वी गुमटी बंद था, इसी दौरान गुमटी पर जाम में फंसे ट्रक से खून गिरता देख लोगों की काफी भीड़ गयी़ देखते-ही-देखते चर्चाओं के बीच नगर में खलबली मच गयी़ बाद में सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और ट्रक को पकड़ा़ पुलिस ने बताया कि उक्त ट्रक पर लगभग सात टन मांस लदा हुआ है़.
पुलिस ने पशुपालन विभाग के चिकित्सक से उक्त मांस का निरीक्षण कराया, जिसमें बड़े जानवरों के उक्त मांस होने की संभावना व्यक्त किया गया़ वैसे पुलिस मांस के नमूने को पशुपालन विभाग में जांच के लिए भेज रही है़ पुलिस ने बताया कि इस मामले में ट्रक के चालक सह मालिक धर्मेद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है़.
पकड़ा गया धर्मेद्र उतर प्रदेश के हापुड़ जिले के जसरूप नगर निवासी रणवीर सिंह का पुत्र बताया जाता है़ मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह, एएसपी राजेश कुमार और पीरो के डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह बिहिया पहुंचे और मामले की जांच की़ दूसरी तरफ एक ट्रक मांस कहा ठिकाना लगाया जाये, इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी विचार करने में जुटे रह़े कारण कि अगर मांस को शीघ्र ठिकाना नहीं लगाया गया, तो बदबू से कठिनाई बढ़ने की काफी आशंका है़