Loading election data...

पंचायत उपचुनाव की तैयारी शुरू

जिले में 99 पदों के लिए एक मार्च को डाले जायेंगे वोट आरा : भोजपुर जिले में 99 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव होने की तिथि आयोग द्वारा निर्धारित कर दी गयी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा पंचायत उप चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिले में एक मार्च को 99 पदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:33 AM
जिले में 99 पदों के लिए एक मार्च को डाले जायेंगे वोट
आरा : भोजपुर जिले में 99 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव होने की तिथि आयोग द्वारा निर्धारित कर दी गयी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा पंचायत उप चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
जिले में एक मार्च को 99 पदों के लिए वोट डाले जायेंगे, जिसको लेकर जिला पंचायती राज कार्यालय द्वारा पंचायत उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. चुनाव तैयारी के प्रथम चरण में मतदाता सूची अद्यतन का कार्य किया जा रहा है. पंचायत उपचुनाव के दौरान एक मुखिया पद, एक सरपंच पद, दो पंचायत समिति सदस्य पद, 77 ग्राम कचहरी पंच पद तथा 18 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होंगे.
कहते है पदाधिकारी
जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि जिले में 18 वार्ड सदस्य, 77 पंच पद, एक मुखिया पद, एक सरपंच पद तथा दो पंचायत समिति सदस्य पद सहित 99 पदों के लिए पंचायत उप चुनाव होना है, जिसको लेकर आयोग द्वारा मतदान के लिए एक मार्च की तिथि निर्धारित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version