आरा : युवक की रस्सी से गला घोंट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को कुंडी से लटका दिया गया. मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसौर गांव की है.
पुलिस ने युवक के शव को घर से बरामद किया है. वहीं मामले की जांच में जुट गयी है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार ने बताया कि युवक पिंटू कुमार पवना थाना क्षेत्र के रनी गांव का रहनेवाला है. पूर्व में उसे अपने ननिहाल में जमीन मिला था, जहां अकेले वह रहता था और सभी परिवार के लोग गया में रहते थे.
सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जहां से पुलिस ने युवक के शव को बरामद किया. उन्होंने बताया कि घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त तार तथा मोबाइल को बरामद किया गया है. वहीं मामले की जांच को लेकर चरपोखरी थानाध्यक्ष अरशद रजा के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है.
आखिर पिंटू ने किसी का क्या बिगाड़ा था : पिंटू की हत्या की खबर मिलते ही लोगों के दिमाग में बस एक ही बात बार-बार उठ रही थी कि आखिर पिंटू से किसी की क्या दुश्मनी थी, जो इस तरह से हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को घर में छत के कुंडी से लटका दिया गया.
कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी पुलिस : एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के पास से मोबाइल मिला है, जिसका कॉल डिटेल्स निकाला जायेगा, जिसके बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. वहीं इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. वहीं अब तक परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.