किडनी से निकाला 200 ग्राम का पत्थर

आरा : ओम साईं नर्सिग होम के चिकित्सकों ने कड़ी मेहनत से लगभग चार घंटे तक ऑपरेशन कर एक स्मार्ट कार्ड परिवार के मरीज रामसवारों देवी (65) पीरो थाना क्षेत्र के जमोढी गांव के किडनी से लगभग 200 ग्राम का पत्थर निकाला. इसकी जानकारी देते हुए चिकित्सक अलख नारायण यादव तथा चिकित्सक जितेंद्र मिश्र ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2013 4:43 AM

आरा : ओम साईं नर्सिग होम के चिकित्सकों ने कड़ी मेहनत से लगभग चार घंटे तक ऑपरेशन कर एक स्मार्ट कार्ड परिवार के मरीज रामसवारों देवी (65) पीरो थाना क्षेत्र के जमोढी गांव के किडनी से लगभग 200 ग्राम का पत्थर निकाला.

इसकी जानकारी देते हुए चिकित्सक अलख नारायण यादव तथा चिकित्सक जितेंद्र मिश्र ने कहा कि अपने कैरियर में इतना बड़ा पत्थर नहीं देखा है. इसकी जानकारी नर्सिग होम के एमडी यशवंत सिंह तथा संचालक प्रमोद कुमार अख्तर हुसैन ने दी. ऑपरेशन के दौरान डॉ राजीव कुमार, सत्यम वर्मा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version