साइबर क्राइम में तीन लोग गिरफ्तार

आरा : साइबर क्राइम के जरिये ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को नवादा थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया. पकड़े गये सदस्यों में दिलीप कुमार, अर्जुन कुमार तथा शशि रंजन कुमार शामिल हैं. इसमें शशि रंजन की गिरफ्तारी मोतिहारी जिले के रक्सौल से की गयी. गिरफ्तार लोगों के पास से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2013 4:44 AM

आरा : साइबर क्राइम के जरिये ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को नवादा थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया. पकड़े गये सदस्यों में दिलीप कुमार, अर्जुन कुमार तथा शशि रंजन कुमार शामिल हैं.

इसमें शशि रंजन की गिरफ्तारी मोतिहारी जिले के रक्सौल से की गयी. गिरफ्तार लोगों के पास से 10 मोबाइल, एक लौपटॉप तथा दो सौ कार्डो का नंबर बरामद किया है.

कैसे देते थे घटना को अंजाम

बैंकों द्वारा लगायी गयी एटीएम के पास या लाइन में खड़े होकर एटीएम कार्ड से पैसा निकालने वाले ग्राहकों का कार्ड का नंबर देख लेते थे और फिर संबंधित बैंक के टॉल फ्री नंबर पर बात कर खाते की जानकारी कर लेते थे.

नेपाल से ऑनलाइन खरीदारी

गिरोह के सदस्य नेपाल में जाकर साइबर कैफे से ऑनलाइन दिल्ली, मुंबई, बैंगुलरू सहित कई जगहों पर समान की खरीदारी कर फर्जी पते पर सामान को मंगा लेते थे. फिर समान को नेपालगंज के वीर गंज में ले जाकर बेच दिया करते थे.

एसबीआइ का गार्ड भी शामिल

पकड़ी एसबीआइ एटीएम शाखा के गार्ड द्वारा सीधे साधे ग्राहकों को पैसा निकलवाने के बहाने एटीएम पर दिये 15 डिजिट का नंबर देख कर गिरोह के सदस्यों को मैसेज भेज देता था, जिसके बाद गिरोह के सदस्य इंटरनेट के जरिये ग्राहक के खाते से खरीदारी कर लेते थे.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

गठित टीम ने इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विलांस तथा नेट के माध्यम से साइबर कैफे के जरिये आर्थिक अपराध की घटना को अंजाम दे रहे अपराधियों पर नजर रखना शुरू किया. इसके बाद मिले साक्ष्य के आधार पर पकड़ी के दिलीप कुमार तथा अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर शशि रंजन कुमार को मोतिहारी के रक्सौल से गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version