आरा : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पटना के आह्वान पर मध्याह्न् भोजन योजना के संचालन के बहिष्कार का जिले में शत–प्रतिशत सफलता का दवा जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया है. संघ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह ने जिला मुख्यालय में एक समीक्षा बैठक की.
इसमें विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मध्याह्न् भोजन योजना के बहिष्कार के शत–प्रतिशत सफलता दवा किया. उन्होंने सभी प्रारंभिक शिक्षकों से अपील की कि जब तक मध्याह्न् भोजन योजना से शिक्षकों को अलग कर वैकल्पिक व्यवस्था सरकार द्वारा नहीं की जाती तब तक इस योजना के संचालन का बहिष्कार जारी रखा जाये.
बैठक में प्रधान सचिव हरेंद्र प्रसाद राय, परमात्मा पांडेय, उमेश कुमार सिंह ,राजेंद्र शर्मा, राम भूषण उपाध्याय, डॉ राजु भट्ट, मुकेश श्रीवास्तव, लक्ष्मण पाठक, अमृतेश कुमार, शहबाज अहमद, शशि भूषण पांडेय उपस्थित थे.