22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति के अवसर पर लगा मेला

आरा : मकर संक्रांति पर जिले के लोगों ने गंगा घाट पर आस्था की डुबकी लगायी. गंगा में स्नान-ध्यान करने के बाद चावल, चूड़ा, गुड़, तील आदि का दान किया. बड़हरा के मुहली घाट, सिन्हा घाट सहित कई गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जिसके बाद चूड़ा दही, गुड़, तिल आदि का सेवन किया […]

आरा : मकर संक्रांति पर जिले के लोगों ने गंगा घाट पर आस्था की डुबकी लगायी. गंगा में स्नान-ध्यान करने के बाद चावल, चूड़ा, गुड़, तील आदि का दान किया.
बड़हरा के मुहली घाट, सिन्हा घाट सहित कई गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जिसके बाद चूड़ा दही, गुड़, तिल आदि का सेवन किया तथा श्रद्धा के साथ ब्राह्मणों को खिलाया. सुबह से ही गंगा घाटों पर स्नान करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वहीं घाटों पर मेला का दृश्य रहा.
कहीं-कहीं पतंगबाजी की भी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जहां बच्चों ने जम कर लुफ्त उठाया. घाटों पर बैलून, खिलौना, मिठाई आदि की दुकानें सजी थी. जगदीशपुर संवाददाता के अनुसार गुरुवार को जगदीशपुर प्रखंड के अधिकतर जगह पर मकर संक्रांति उत्साह के साथ मनाया गया.
लोगों ने परंपरानुसार सुबह में स्नान करने के बाद अरवा चावल, चूड़ा, गुड़ सहित अन्य सामग्री को छू कर दान करने के बाद दही-चूड़ा का जम कर लुत्फ उठाया. वहीं इस अवसर पर दुलौर गांव के समीप हर साल की तरह इस साल भी मेला का आयोजन किया गया, जिसमें आस पास के क्षेत्र से काफी संख्या में लोग पहुंच कर मेला का आनंद उठाया.
चरपोखरी संवाददाता के अनुसार प्रखंड के विभिन्न गांवों व कस्बाई इलाकों में मकर संक्रांति का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने स्नान ध्यान कर भगवान सूर्य की उपासना की. चूड़ा-दही एवं तिल का सेवन कर लोगों ने दान पुण्य किया.
ऐसा माना जाता है कि मकर संक्रांति को सूर्य उत्तरायण होकर मकर राशि में प्रवेश करते है. मकर संक्रांति के बाद शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो जाता है और शादी विवाह की प्रक्रिया भी आरंभ हो जाती है. मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखंड के चरपोखरी, ठकुरी और देगोडिहरी गांव स्थित नदी पर मेला का आयोजन किया गया. मेला में जलेबी, चाट और खिलौने के स्टॉल लगे रहे.
छोटे-छोटे दुकानदारों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाये गये. जहां उपभोक्ताओं ने लाखों रुपये की खरीदारी की. मेला से बांसुरी, लकड़ी के गाड़ी सहित विभिन्न खिलौने बनानेवाले कलाकारों से अच्छी आमदनी हुई. वहीं चाट व जलेबी की दुकानों पर काफी भीड़ रही, जिससे उनकी भी कमाई अच्छी रही. मेला में प्रशासनिक व्यवस्था अच्छी देखी गयी.
शाहपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर लोगों द्वारा सुबह के समय गंगानदी, धर्मावती नदी सहित अन्य जलाशयों में स्नान कर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तील, गुड़, चावल तथा सब्जियों का दान किया.
इसके उपरांत नये धान का चूड़ा, गुड़, एवं दही का सेवन किया गया. धार्मिक एवं पौरानिक मान्यताओं के अनुसार माघ महीने के कृष्ण पक्ष के नवमी तिथि को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, जिसे सूर्य का दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश करना भी माना जाता है, जो शुभ का सूचक होता हैं.
कोईलवर/चांदी संवाददाता के अनुसार मकर संक्रांति पर्व के दूसरे दिन भी गंगा व सोन नदी के तट पर श्रद्घालुओं की भारी भीड़ जुटी़ प्रखंड के ंिबंदगावा गंगा, सोन व सरयू नदी का संगम होता है़. वहां आज पूरे दिन संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा़ संगम स्नान के बाद श्रद्घालुओं ने भगवान सूर्य को दक्षिणाय से उतरायण में प्रवेश पर पूजा अर्चना की़ इधर नगर पंचायत कोईलवर समेत प्रखंड के धण्डीहा, जमालपुर, फरहंगपुर, बहियारा, चांदी, खनगांव व आसपास के गांवों सें मकर संक्रांति के अवसर पर सोन नद में डुबकी लगाने के लिए श्रद्घालु पहुंचे तथा आसपास के मंदिरों में पूजा-पाठ करने के बाद गुड़, तील का दान पुण्य किय़े मकर संक्रांति के दूसरे दिन भी कोईलवर गोरया घाट पर मेला लगा रहा, जहां हजारों लोग नदी में स्नान कर मेले का लुफ्त उठाया.
बिहिया संवाददाता के अनुसार नगर समेत प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को मकर संक्रांति धूमधाम से मनायी गयी़ सुबह से ही नदी और सरोवरों में स्नान करनेवाले लोगों का तांता लगा रहा़ मंदिरों में पूजा-अर्चना करने हेतु श्रद्घालुओं की भीड़ रही़ लोगों ने चूड़ा, दही, गुड़, तिलकुट और तिलवा का जम कर आनंद उठाया़.
वहीं नगर पंचायत बिहिया के नगर अध्यक्ष उर्मिला देवी ने गुरुवार को चूड़ा, गुड़ और दही का भोज आयोजित की़ भोज में पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी के पुत्र मंटू तिवारी, जगदेव सेना के जिलाध्यक्ष लालबहादुर महतो, रवींद्र प्रसाद समेत अन्य कई पंचायत और नगर के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया़
पीरो संवाददाता के अनुसार अनुमंडल के पीरो व तरारी प्रखंडों में हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया़ कांग्रेस के वरीय नेता मनोज उपाध्याय ने महादलित परिवारों के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मना कर सामाजिक समरसता की एक नयी मिसाल पेश की़ इस मौके पर कांग्रेस नेता ने लगभग दो सौ की संख्या में महादलित परिवार के सदस्यों को दही-चूरा और तिलकुट खिलाया़
उन्होंने कहा कि जब तक समाज का हर तबका खुश और संतुष्ट नहीं हो तब तक किसी त्योहार का समुचित आनंद नहीं मिल पाता है़ इस मौके पर भोला तिवारी, राहुल कुमार, राजेश कुमार, संजय दूबे, विनय कुमार समेत कई लोग मौजूद थ़े दूसरी ओर मकर संक्रांति के मौके पर दर्जनों लोगों ने पतंगबाजी का आनंद भी उठाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें