गला घोंट कर की गयी थी हत्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ मामले का खुलासा आरा : चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसउर गांव में मंगलवार को युवक की गला दबा कर हत्या करने के मामले में मृतक की बहन रिंकू सिंह के बयान पर स्थानीय थाने में राजू सिंह सहित चार लोगों को नामजद करते हुए आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी […]
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ मामले का खुलासा
आरा : चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसउर गांव में मंगलवार को युवक की गला दबा कर हत्या करने के मामले में मृतक की बहन रिंकू सिंह के बयान पर स्थानीय थाने में राजू सिंह सहित चार लोगों को नामजद करते हुए आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर यह साफ हो गया है कि आज भी जमीन के खातिर लोग सगे-संबंधियों का खून बहाने से नहीं चुकते हैं. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
मृतक को मिला था जमीन : मृतक पिंटू कुमार मूल रूप से पवना थाना क्षेत्र के रनी गांव का रहनेवाला था. पिंटू का ननिहाल चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसउर गांव है, जहां उसे छह बीघा जमीन मिला था. इसी को लेकर ननिहाल पक्ष के लोगों से विवाद चल रहा था. इसे लेकर कई बार मारपीट भी हो चुकी है, लेकिन इसका तनिक भी अंदाजा न था कि पिंटू की हत्या कर दी जायेगी.