20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध वसूली के मामले में एएनएम निलंबित

आरा : अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भोजपुर के अनुशंसा के आलोक में जिला प्रतिरक्षण कक्ष में कार्यरत मेरी कुटी एएनएम को अवैध वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए असैनिक शैल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भोजपुर ने निलंबन अवधी में मेरी कुटी का मुख्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर निर्धारित […]

आरा : अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भोजपुर के अनुशंसा के आलोक में जिला प्रतिरक्षण कक्ष में कार्यरत मेरी कुटी एएनएम को अवैध वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया गया.
इसकी जानकारी देते हुए असैनिक शैल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भोजपुर ने निलंबन अवधी में मेरी कुटी का मुख्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर निर्धारित किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार सेवा संहिता के नियम 96 के तहत जीवन निर्वाहन भत्ता देय होगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि आरोप तथा संकल्पपत्र अलग से निर्गत किया जायेगा. इसकी सूचना जिला कोषागार पदाधिकारी को भी दे दी गयी है. वहीं दूसरी तरह अभय विश्वास भट्ट अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र भेज कर सदर अस्पताल अंतर्गत प्रसव गृह के समक्ष चल रहे टीका केंद्र संचालिका द्वारा अवैध रूप से वित्तीय लेन-देन का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें