Loading election data...

यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से वाराणसी तक जायेगी पैसेंजर ट्रेन

आरा : जिलेवासियों के लिए खुशखबरी है. अब आप सीधे आरा से वाराणसी तक का सफर कर सकते हैं. आज से पटना-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन वाराणसी तक जायेगी. रेलवे द्वारा किये गये इस पहल पर यात्रियों में खुशी का माहौल है. 63233 नंबर की पैसेंजर ट्रेन पहले पटना से मुगलसराय जाती थी, जो स्थानीय स्टेशन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 11:58 AM
आरा : जिलेवासियों के लिए खुशखबरी है. अब आप सीधे आरा से वाराणसी तक का सफर कर सकते हैं. आज से पटना-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन वाराणसी तक जायेगी. रेलवे द्वारा किये गये इस पहल पर यात्रियों में खुशी का माहौल है.
63233 नंबर की पैसेंजर ट्रेन पहले पटना से मुगलसराय जाती थी, जो स्थानीय स्टेशन पर सुबह 7:20 बजे पहुंचती है, जो आज से वाराणसी तक जायेगी. दिलदार नगर स्टेशन पर रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना करेंगे. वहीं स्थानीय रेलवे स्टेशन को भी कई आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा.
पटना से वाराणसी तक जानेवाली 63233 पैसेंजर ट्रेन को दिलदार नगर स्टेशन पर हरी झंडी दिखा कर रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा वाराणसी तक के लिए रवाना करेंगे. इसके लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पहले यह ट्रेन पटना से मुगलसराय तक ही जाती थी, लेकिन यात्रियों के मांग पर रेल राज्य मंत्री द्वारा वाराणसी तक चलाने का निर्णय लिया गया.
सारी प्रक्रिया करने के बाद रेलवे विभाग द्वारा वाराणसी तक चलाने की हरी झंडी दी गयी. रेलवे विभाग द्वारा स्थानीय स्टेशन को ग्रेड ए श्रेणी में रखा गया है. ग्रेड ए श्रेणी में मानक के अनुसार वर्तमान में सुविधाएं नहीं है. इसे देखते हुए विभाग द्वारा स्थानीय स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसी कड़ी में स्थानीय स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी, प्लेटफॉर्म नंबर चार तथा पूर्वी गुमटी पर ओवरब्रिज के सर्वे का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.
सब कुछ ठीक -ठाक रहा, तो निविदा की सारी प्रक्रिया पूरा करते हुए निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा. हालांकि रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही कई और महत्वपूर्ण गाड़ियों का ठहराव स्थानीय स्टेशन पर हो सकता है, जिसकी मांग बराबर यात्रियों द्वारा की जाती रही है.
कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
स्टेशन प्रबंधक सुनील कुमार जैन ने कहा कि स्टेशन पर सफाई की व्यवस्था बेहतर करने के लिए स्टेशन प्रबंधन कटिबद्ध है. साथ ही स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से जल्द ही लैस किया जायेगा. विभाग द्वारा इसकी कवायद शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा स्थानीय स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी, प्लेटफॉर्म नंबर चार का निर्माण तथा पूर्वी गुमटी पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य का सर्वे कराया जा रहा है.
स्टेशन परिसर में इन बातों का रखें ध्यान
कुछ लोगों ने स्थानीय स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किये जाने का स्वागत किया है. वहीं कुछ लोगों ने स्टेशन परिसर गंदा रहने के कारण रेल प्रशासन को इसके लिए पूरी तरह जिम्मेवार बताया. यात्रियों की मानें, तो सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है.
जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कहने को शौचालय तो है, लेकिन इतना गंदा है कि उसमें लोग नहीं जा सकते हैं. वहीं अवैध ढंग से परिसर में चारों तरफ दुकान व वाहन लगे होते है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यात्रियों ने कहा कि स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने में आम लोगों की भी भागीदारी होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version