* गंठबंधन तोड़ने के लिए भाजपा जिम्मेवार : मीना सिंह
आरा : गंठबंधन तोड़ने के लिए भाजपा जिम्मेवार है. लोकसभा चुनाव में गंठबंधन तोड़नेवाले को जनता सबक सिखायेगी. ये बातें सांसद मीना सिंह ने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आटापुर में आयोजित सांसद जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि 17 वर्षो से भाजपा और जदयू का गंठबंधन था. दोनों दल मिल कर बिहार में काफी अच्छा काम कर रहे थे. लेकिन कुछ बाहरी नेताओं को बिहार का विकास एवं नीतीश कुमार की लोकप्रियता से जलन होने लगी और उनलोगों ने अघोषित रूप से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना दिया, जबकि हमारी पार्टी और हमारे दल ने बहुत पहले ही यह साफ कर दिया था कि पीएम पद का उम्मीदवार नहीं हो सकता है, जिसकी छवि धर्म निरपेक्ष हो, जो व्यक्ति गुजरात दंगे में मारे गये अल्पसंख्यकों की तुलना पिल्ले से करता हो, उसे मैं, मेरी पार्टी और मेरे नेता कभी भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं स्वीकार कर सकते हैं.
इसलिए गंठबंधन टूटने की सारी जवाबदेही भाजपा की है. सांसद ने कहा कि सारण जिले के मशरक में मिड डे मील से हुई बच्चे की मौत को सरकार को अस्थिर करने के लिए विरोधियों की चाल है. लेकिन वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकते हैं.
सांसद ने ग्रामीणों को यह विश्वास दिलाया कि मैं जब तक रहूंगी, सांसद जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत इस जिले के हर गांवों में जाती रहूंगी ओर जहां तक संभव हो सकेगा, समस्याओं का निराकरण करती रहूंगी. सांसद ने अपनी सांसद निधि से आटापुर में पीसीसी सड़क निर्माण के लिए चार लाख तथा देवराढ़ में ईंट सोलिंग के लिए आठ लाख रुपया देने की घोषणा की.
सभा को संबोधित करनेवालों में जदयू के प्रदेश महासचिव कामेश्वर कुशवाहा, पुष्पा कुशवाहा, जगन्नाथ सिंह, फुलकुमारी देवी,नवीन कुमार, मुक्ति सिंह, रहमुद्दीन वारसी, वैद्यनाथ सिंह, महेंद्र तुरहा, बलिराम चौधरी, मनोज सिंह, भरत सिंह, मुकेश सिंह, जनार्दन सिंह, मंजय सिंह, मीना देवी, ललिता देवी, राजू मुखिया आदि शामिल थे.