* कोर्ट हिरासत से फरार आरोपित के खिलाफ कुर्की का आदेश
आरा : न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार सिंह के न्यायालय में हिरासत से आरोपित सुरेश प्रसाद सिंह फरार हो गया. घटना को लेकर न्यायिक दंडाधिकारी श्री सिंह ने फरार आरोपित के खिलाफ कुर्की -जब्ती का आदेश दिया है. मालूम हो कि साढ़े छह लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले को लेकर भलुहिपुर निवासी राणा भगत सिंह नगर थाना अंतर्गत बलबतरा गांव निवासी सुरेश प्रसाद के खिलाफ सीजेएम के न्यायालय में एक परिवाद पत्र दाखिल किया था.
जांचोंपरांत कोर्ट ने आरोपित सुरेश प्रसाद के खिलाफ संज्ञान लेते हुए समन जारी किया था. इसके बावजूद कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. सुरेश प्रसाद ने न्यायालय में उपस्थित होकर जमानत आवेदन दाखिल किया था. सुनवाई के बाद न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार ने जमानत नहीं देते हुए उसे हिरासत में लेने का आदेश दिया. इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.