नाले से दो युवकों के शव मिलने से फैली सनसनी

* एक युवक की हुई पहचान * छानबीन में जुटी पुलिस आरा : नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मुहल्ले स्थित सपना सिनेमा के समीप नाले मेंशुक्रवार को दो युवकों के शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते -ही- देखते आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस मौके पर पहुंच शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 3:52 AM

* एक युवक की हुई पहचान

* छानबीन में जुटी पुलिस

आरा : नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मुहल्ले स्थित सपना सिनेमा के समीप नाले मेंशुक्रवार को दो युवकों के शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते -ही- देखते आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

पुलिस ने बताया कि नाले में युवक का शव देख कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.इसके बाद पुलिस ने एक शव की पहचान बड़हरा थानांतर्गत सबलपुर गांव निवासी दिनेश पांडेय का पुत्र बिक्कू पांडेय के रूप में की, जबकि दूसरे शव की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पायी थी.

* हत्या या दुर्घटना

दोनों युवकों का शव मिलने के बाद तरह- तरह की चर्चाएं होने लगी. लोगों के बीच यक्ष प्रश्न यह है कि घटित घटना हत्या है या दुर्घटना.

* क्या कहते हैं एएसपी

एएसपी विकास कुमार ने बताया कि शव को देखने से यह प्रतीत होता है कि यह दुर्घटना ही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत से परदा हटेगा. हालांकि पुलिस कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.

* मिले दो मोबाइल

शव के पास से पुलिस ने दो मोबाइल बरामद किया गया है. बरामद मोबाइल को जांच के लिए भेजा जायेगा. इस मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर अनुसंधान में मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version