जहरीला फल खाने से छात्राएं बेहोश
* जैन बाला विश्रम स्कूल का मामला दो छात्राएं सदर अस्पताल में भरती आरा : जैन बाला विश्रम स्कूल की कक्षा छह में पढ़नेवाली दो छात्राएं शुक्रवार को जहरीला जंगली फल खाने से बेहोश हो गयी, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार जैन बाला […]
* जैन बाला विश्रम स्कूल का मामला
दो छात्राएं सदर अस्पताल में भरती
आरा : जैन बाला विश्रम स्कूल की कक्षा छह में पढ़नेवाली दो छात्राएं शुक्रवार को जहरीला जंगली फल खाने से बेहोश हो गयी, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार जैन बाला विश्रम स्कूल में कक्षा डह में पढ़नेवाली आर्या (13) तथा अमृता कुमारी (12) ने जंगली जहरीला फल खा लिया. इससे उनकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने दोनों छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.
* मची रही अफरातफरी
स्कूल परिसर में छात्राओं के बेहोश होने की सूचना मिलते ही छात्रों में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया. बेहोश होने की सूचना पाकर छात्राओं के अभिभावक स्कूल पहुंच गये. स्कूल प्रशासन द्वारा छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस दौरान अभिभावकों सांसें अटकी रहीं.
* स्कूल परिसर में जहरीला पेड़
स्कूल परिसर में उगे जहरीले पेड़ के फल को (भटकोईयां) समझ कर छात्राओं ने खा लिया. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और स्कूल परिसर में ही बेहोश होकर गिर पड़ी. इससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सवाल है कि स्कूल परिसर में इस तरह का पौधा क्यों लगा है?