* नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से हुई मौत
आरा : बड़हरा थाना क्षेत्र के गंगा नदी में बंधु छपरा घाट के समीप पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बंधु छपरा गांव निवासी रमेश राय के 15 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शनिवार की सुबह नहाने के लिए घर से निकला था.
नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.