माले ने निजी अमीन से करायी मापी

* जमीन मापी के दौरान हथियारों से थे लैस कार्यकर्ता सहार : माले कार्यकर्ता शनिवार को अमहरूआ पंचायत अंतर्गत अमहरूआ, जुगुल टोला, भटबिगहा में अपने निजी अमीन से मापी करा कर परचाधारियों की जमीन दिलाते नजर आये. जमीन मापी के दौरान कार्यकर्ता अपने बुनियादी हथियारों से लैस दिखे. कार्यकर्ताओं का नेतृत्व खेत मजदूर सभा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2013 12:11 AM

* जमीन मापी के दौरान हथियारों से थे लैस कार्यकर्ता

सहार : माले कार्यकर्ता शनिवार को अमहरूआ पंचायत अंतर्गत अमहरूआ, जुगुल टोला, भटबिगहा में अपने निजी अमीन से मापी करा कर परचाधारियों की जमीन दिलाते नजर आये.

जमीन मापी के दौरान कार्यकर्ता अपने बुनियादी हथियारों से लैस दिखे. कार्यकर्ताओं का नेतृत्व खेत मजदूर सभा के प्रखंड सचिव रामदत राम ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि 1980 में 25 व्यक्तियों के बीच छह एकड़, 88 डिसमिल जमीन का परचा वितरित किया गया था.

33 साल इंतजार करने के बाद प्रशासन के द्वारा परचाधारियों को जमीन पर दखल नहीं कराया गया, बल्कि प्रशासन द्वारा इस मामले को अनसुनी की गयी. माले के प्रखंड सचिव रमेश ने बताया कि एक माह पूर्व अधिकारियों से जमीन पर कब्जा कराने का अनुरोध किया गया था, लेकिन प्रशासन विफल रहा.

इस कारण हमलोगों को अपने निजी अमीन का सहारा लेना पड़ा. इस अभियान में राजदेव राम, राम किशोर राय, वीरेंद्र राम, श्रीभगवान राम सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे. घटनास्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी इंद्रवंश राय एवं चौरी के थानाप्रभारी के द्वारा मापी का कार्य बंद कराया गया और कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया कि सरकारी अमीन के द्वारा मापी करा कर परचाधारियों को जमीन मुहैया करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version