उदवंतनगर : प्रखंड अंतर्गत सोनपुरा पंचायत के कोहरा गांव के किसान विजय ओझा के गैर प्रत्याक्षण प्रक्षेत्र पर श्री विधि तकनीकी से धान की रोपनी की गयी. जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाश्रय सिंह ने बताया कि किसानों में श्री विधि की ओर रुझान बढ़ रहा है.
श्री विधि से खेती करने पर किसानों के फसल की उत्पादकता दो से ढ़ाई गुण बढ़ जाती है. वैसे में प्रखंड क्षेत्र के कई प्रगतिशील किसानों द्वारा गैर प्रत्यक्ष प्रक्षेत्र पर करायी गयी रोपनी काबीले तारीफ है. रविवार को कोहरा में पांच एकड़ भूमि पर श्री विधि की उन्नत तकनीक से धान की रोपायी की गयी. इस मौके पर मुन्ना कुमार, इंद्रजीत सिंह, रंजन कुमार, सोनू कुमार, प्रेम प्रकाश, राहुल सहित सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे.