* पहली सोमवारी के लिए शिवालय सज–धज कर तैयार
आरा : सावन की पहली सोमवारी को लाखों शिव भक्त शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में भगवान भोले नाथ से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जलाभिषेक करने की तैयारी में है. इसको लेकर शहर के सभी शिवालयों को आकर्षक ढंग से रंग बिरंगे बत्तियों एवं मालाओं से सजाया गया है. भोले नाथ की पूजा –अर्चना करने के लिए खास कर महिलाओं एवं युवतियों ने विशेष तैयारी कर रखी है.
* महिलाएं व युवतियां रखेंगी व्रत
शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान भोले नाथ की सच्चे मन से पूजा की जाये तो मन चाहा वर भक्तों को देते हैं. महिला श्रद्धालु जहां अपने पति एवं परिजनों की सुख शांति के लिए पहली सोमवारी का व्रत रखेंगी, वहीं युवतियां भी खास तैयारी में है, जो अपने होने वाले सुंदर वर के लिए भगवान भोले नाथ को प्रसंन्न करने के लिए उपवास रखेगी.
* शिवालय में विशेष व्यवस्था
सोमवार को श्रद्धालुओं के जलाभिषेक को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों को मंदिर प्रशासन द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सबसे प्राचीन मंदिर में से एक बिंद टोली स्थिति सिद्धनाथ मंदिर को मालाओं को आकर्षक बत्तियों से सजाया गया है, जबकि महाजन टोली स्थित पतालेश्वर मंदिर, महादेवा स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर, चंदवा स्थित मंदिर, पकड़ी, रमना स्थित भोले नाथ के मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया है. वहीं शहर के तमाम छोटे–बडे शिव मंदिरों को भी सजाया गया है.
* अखंड हरि कीर्तन
रमना शिव मंदिर एवं पकड़ी स्थित शिव मंदिर में अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया है. इसके अलावे सोमवारी को विशेष तौर पर भजन कीर्तन भी आयोजित होगा. इसमें कलाकार भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को झुमायेंगे.
* भव्य होगा मेला
सावन की प्रथम सोमवारी को महादेवा स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर के समीप वर्षो से चले आ रहे मेला लगाने की परंपरा इस बार भी चलेगा. इसको लेकर दुकानदारों ने एक दिन पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी है. रंग–बिरंगे खिलौनों एवं माटी की बनी मूर्तियों से लेकर खाने–पीने की विशेष सामग्री की तैयारी दुकानदारों द्वारा की गयी है.
इधर जलाभिषेक के साथ भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्त बेलपत्र व धतूरा तो चढ़ायेंगे ही साथ ही प्रसाद के रूप में जलेबी (पेड़ का फल) को भी चढ़ाया जायेगा ताकि भोलेनाथ प्रसन्न होकर सारी मनोकामना पूरी कर सके. इधर हर तरफ भक्तिमय माहौल नजर आ रहा है.