आरा : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन को लेकर अपर जिला समन्वयक सह उपविकास आयुक्त सुरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उपविकास आयुक्त ने मनरेगा में 38 वें स्थान पर रहने को लेकर सभी पीओ की जम कर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप आप मानव दिवस का सृजन करना सुनिश्चित करें.
डीडीसी ने सभी पीओ से अधिक से अधिक मानव दिवस का सृजन करने का आदेश दिया. डीडीसी ने कहा कि मनरेगा का प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित कराने के लिए जिले का अब नई व्यवस्था से रैकिंग की जायेगी. बैठक में सभी पीओ ने हिस्सा लिया.