Loading election data...

कोर्ट में विस्फोट की घटना को लेकर राजनीतिक पार्टियों से लेकर वकीलों तक ने भी की निंदा

आरा : पूर्व बार एसोसिएशन के विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह ने घटना की निंदा करते हुए इसे सुरक्षा की विफलता बतायी है. वहीं अधिवक्ता बासुदेव नारायण सच्चु ने कहा कि यह घटना से स्पष्ट हो गया है कि अब न्याय का मंदिर भी सुरक्षित नहीं है. वहीं कामेश्वर सिंह ने बताया कि घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 12:02 PM
आरा : पूर्व बार एसोसिएशन के विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह ने घटना की निंदा करते हुए इसे सुरक्षा की विफलता बतायी है. वहीं अधिवक्ता बासुदेव नारायण सच्चु ने कहा कि यह घटना से स्पष्ट हो गया है कि अब न्याय का मंदिर भी सुरक्षित नहीं है.
वहीं कामेश्वर सिंह ने बताया कि घटना की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है. घटना पूरी तरह से सुरक्षा में चुक का नतीजा है. वहीं बार एसोसिएशन के सचिव जयंत सिंह ने बताया कि घटना पूरी तरह सोची समझी साजिश के तहत करायी गयी है. इसके पहले भी घटना के बाद न्यायालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये थे. वहीं डॉ ब्रजेश ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. वहीं अशोक तिवारी ने घटना की निंदा की. वहीं नेयाज गुलाम सरवर ने इस दीन को काला दिन बताया. उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से सुरक्षा में चुक हुई है.
वहीं शैलेश कुमार सिंह ने घटना की निंदा करते हुए न्यायालय में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करने की बात कही है. वहीं मंगल सिंह ने घटना के लिए पूर्ण रूप से पुलिस प्रशासन की विफलता बताया.
अस्पताल से घायलों का आंखों देखी रिपोर्ट : कोर्ट परिसर में हुए बम बलास्ट की घटना में घायल लोगों को पुलिस वाहन व एंबुलेंसों से सदर अस्पताल लाया गया, जहां घायल दर्द से कराह रहे थे. एकाएक अस्पताल में जैसे ही घायल लोगों का आना शुरू हुआ. अस्पताल प्रशासन सचेत हो गया, लेकिन अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलने के कारण लोगों में नाराजगी भी थी. लोग अपने परिजनों के इलाज के लिए इधर से उधर दौड़ लगा रहे थे. वहीं कुशल क्षेम पूछने के लिए फोन की घंटियां लगातार बज रही थी.

Next Article

Exit mobile version