20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबू शर्मा जल्द होगा गिरफ्त में : डीआइजी

लंबू शर्मा का भाई श्यामनंदन शर्मा समाहरणालय में है कंप्यूटर ऑपरेटर आरा : शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी उमा शंकर सुधांशु ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला लंबु शर्मा को भगाने की ही थी. इसी लिए महिला अपने साथ विस्फोटक समान लेकर आयी थी, जहां बंदी को उतारे जाने के दौरान लंबू शर्मा को बम से […]

लंबू शर्मा का भाई श्यामनंदन शर्मा समाहरणालय में है कंप्यूटर ऑपरेटर
आरा : शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी उमा शंकर सुधांशु ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला लंबु शर्मा को भगाने की ही थी. इसी लिए महिला अपने साथ विस्फोटक समान लेकर आयी थी, जहां बंदी को उतारे जाने के दौरान लंबू शर्मा को बम से भरा थैला देनेवाली थी, लेकिन हड़बड़ाहट के चलते बम झोले से गिर पड़ा और बलास्ट हो गया.
उन्होंने कहा कि लंबू शर्मा पर हत्या, डकैती, लूट, बम बलास्ट समेत कई मामले दर्ज है. डीआइजी ने बताया कि लंबू शर्मा चार भाई है, जिसमें विजय शर्मा, तथा लड्डु शर्मा का आपराधिक इतिहास है. उसके पिता बक्सर जेल में बंद है, जबकि उसका एक भाई श्यामनंदन शर्मा समाहरणालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. उन्होंने कहा कि जल्द ही लंबू शर्मा पुलिस की गिरफ्त में होगा. इसके लिए गठित टीम द्वारा छापेमारी जारी है. उन्होंने कहा कि महिला का लंबू शर्मा से नजदीकी संबंध है, जिसका खुलासा जल्द ही हो जायेगा.
मामले की जांच को लेकर टीम हुई गठित : कोर्ट परिसर में हुए बम बलास्ट की घटना के बाद जोनल आइजी एके अंबेदकर के निर्देश पर मामले की जांच को लेकर टीम का गठन किया गया है. जिसमें जिले में पद स्थापित सीनियर पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है. जो घटना की जांच करने में जुट गयी है.
कोर्ट परिसर में लगेगा सीसीटीवी कैमरा : जिला प्रशासन द्वारा कोर्ट परिसर में सीसी टीवी कैमरा लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने सीसी टीवी विक्रेताओं से कोटेसन भी मांगा है. जल्द ही कोर्ट परिसर में सीसी टीवी कैमरा लगा दिया जायेगा.
बम बलास्ट की घटना में घायल हुए एक ही परिवार के चार लोग
कोर्ट परिसर में बेल कराने के लिए सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के लबना पटखौलिया गांव के कामेश्वर बैठा के चारों पुत्र शंभु राम, शशि कांत, राकेश व मुकेश आये हुए थे. जहां कोर्ट परिसर में हुए बम बलास्ट में चारों भाई जख्मी हो गये. वहीं अपने भाई विरेंद्र कुमार से मिलने आयी पूनम कुमारी भी बम बलास्ट में जख्मी हो गयी.
सेसन ट्रायल में चल रहा था केश
सेसन ट्रायल में केश एडीजे वन के यहां पीरो कांड संख्या 86/4 में सेसन ट्रायल 659/08 का ट्रायल था. जिसमें बहस शुरू होनी थी. इसी केश में लंबु शर्मा सहित तीन भाई नामजद थे. इसी को लेकर मंडल कारा से लंबु शर्मा को कोर्ट परिसर लाया गया था.
बम बलास्ट में ये लोग हुए घायल
कोर्ट परिसर में हुए बम बलास्ट में सकु चौधरी, शंभु राम, शशिकांत राम, राकेश राम, राम दयाल, सुनील कुमार, गोरख सिंह, शत्रुघA, शिवजी प्रसाद (हवलदार), पूनम कुमारी, द्वारिका पाठक,(आरक्षी) , पूनम कुमारी, लाल मुन्नी देवी, पंकज कुमार, गोरख सिंह जख्मी हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें