12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव

* जलाभिषेक के लिए मंदिरों में लगी रही शिवभक्तों की भीड़ आरा : सोमवार को शहर के सभी शिवालयों में लाखों श्रद्धालुओं ने जैसे ही जलाभिषेक करने को मंदिर में अहले सुबह प्रवेश किया, तो पूरा मंदिर परिसर हर–हर महादेव से गूंज उठा. क्या बच्चे, बूढ़े, महिलाएं. युवक से लेकर युवतियां तक भगवान भोलेनाथ के […]

* जलाभिषेक के लिए मंदिरों में लगी रही शिवभक्तों की भीड़

आरा : सोमवार को शहर के सभी शिवालयों में लाखों श्रद्धालुओं ने जैसे ही जलाभिषेक करने को मंदिर में अहले सुबह प्रवेश किया, तो पूरा मंदिर परिसर हरहर महादेव से गूंज उठा. क्या बच्चे, बूढ़े, महिलाएं. युवक से लेकर युवतियां तक भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए लालायित रहे. दोपहर तक जलाभिषेक करने का सिलसिला जारी रहा. इस दौरान भक्तों ने दूध, गंगाजल, बेलपत्र, फूलमाला एवं धतूरा के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजाअर्चना की.

* सुरक्षा व्यवस्था चुस्तदुरुस्त

सिद्धनाथ मंदिर, टाउन थाना स्थित शिव मंदिर, पतालेश्वर नाथ मंदिर, बुढ़वा महादेव मंदिर के समीप नगर थाना पुलिस, पकड़ी स्थित शिवालय में नवादा थाना, चंदवा स्थित महादेव के मंदिर में मुफस्सिल थाना पुलिस सोमवार के अहले सुबह से ही शिव भक्तों को कोई कष्ट हो, इसके लिए मंदिर प्रांगण में ड्यूटी पर तैनात थे.

* मेले में खूब हुई खरीदारी

प्रथम सोमवारी के मद्देनजर महादेवा में लगे सोमवारी मेले में लोगों ने जम कर खरीदारी की. खास कर बच्चों ने खिलौनों में विशेष रुचि दिखायी. तरहतरह के मिष्ठान एवं मिट्टी की बनी रंग बिरंगी मूर्तियां मेले का खासा आकर्षण रहीं.

* रोशनी से नहाया शिवालय

शहर सहित प्रखंड के सभी शिवालय देर शाम रोशनी से महाआरती के समय जगमग हो उठे. मंदिर प्रशासन की ओर से रंग बिरंगी बत्तियां एवं टय़ूब लाइट लगाया गया था. साथ ही भक्तों भगवान भोले नाथ के गीतों से सराबोर करने के लिए भक्तिमय गीत स्पीकर एवं साउंड बॉक्स के माध्यम से बजाया गया.

* मृत्युंजय जाप

सिद्धनाथ मंदिर से लेकर बुढ़वा महादेव मंदिर एवं कई शिव मंदिरों में मृत्यु पर विजय प्राप्त करने को लेकर भगवान भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए महा मृत्युंजय का जाप किया गया. मंदिर प्रांगण में ही पंडितों ने उच्च स्वर के साथ जाप कर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया.

* कांवरियों का जत्था रवाना

प्रथम सोमवारी को भगवान भोले नाथ की पूजाअर्चना करने के बाद हजारों की संख्या में कांवरियों का कई दल विभिन्न वाहनों से बैजनाथ धाम, गुप्ताधाम, काशी विश्वनाथ, ब्रह्मपुर स्थित ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर एवं स्थापित ज्योर्ति लिंगों के दर्शन के लिए रवाना हुए.

* ट्रेनों में लगी रही भीड़

देवघर के बैजनाथ धाम एवं सासाराम स्थित गुप्ता धाम में भगवान भोले नाथ के दर्शन के लिए हजारों कांवरियों का हुजूम प्रथम सोमवारी को आरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, तो ट्रेनें कांवरियों से भर गयी. इससे यात्रा करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का एक्सप्रेस, अपर इंडिया, लाल किला, दादर भागलपुर सहित कई ट्रेनों में कमोबेश यही स्थिति रही.

* पूजाअर्चना के लिए भीड़

शाहपुर : सावन के प्रथम सोमवारी के दिन प्राय: सभी शिवमंदिरों में भगवान शिव की पूजाअर्चना एवं जलाभिषेक के लिए सुबह से ही भीड़ लगी रही. प्रखंड के शाहपुर एवं बिलौटी गांव स्थित प्राचीन कुडवा शिवमंदिर एवं दियारा क्षेत्र के भीमपट्टी गांव स्थित सिद्धनाथ के मंदिर में हजारों की संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक के लिए संध्या समय तक आते रहे. इन मंदिरों में सोमवारी के लिए व्यापक तैयारियां की गयी ताकि पूजा करने आनेवालों भक्तों को किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े.

* भक्तिमय हुआ माहौल

चरपोखरी त्नपहली सोमवारी पर प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही है. भक्तों द्वारा दूध, मध, बेलपत्र, अरवा चावल, फूल और जल से शिव लिंग की पूजाअर्चना की गयी. इस अवसर पर शिव महिमा माहौल भक्तिमय रहा. महिला और युवतयों ने उपवास रख कर पूजाअर्चना की. इस अवसर पर शिव मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था.

* भक्तों ने की पूजाअर्चना

जगदीशपुर : शिवजी पोखरा स्थित प्राचीन बाबा योगेश्वरनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजाअर्चना की. अहले सुबह से ही मंदिर में जलाभिषेक के लिए भीड़ लगी रहीइस मौके पर पूरा मंदिर परिसर हरहर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा. पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें