* उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बघुअंई में फैली सनसनी
* खाना बनाने के दौरान पानी का रंग दूध जैसा देख जहर की आशंका बढ़ी
* घटनास्थल पर पहुंचे आलाधिकारी
* जांच के लिए भेजा गया पानी का नमूना
आरा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बघुअंई में सोमवार को पानी में जहर मिलाने की सूचना मिलते ही विद्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ चंदन पुरी, बीडीओ मनोज कुमार मेहता मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.
मिली जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पानी में जहर मिलाने की सूचना मिलते ही विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ विद्यालय परिसर में इकट्ठा हो गयी.
* कैसे फैली सनसनी
बच्चों को खिलाने के लिए खाना बनाया जा रहा था. चावल बनाने के लिए पानी गरम किया जा रहा था कि पानी का रंग दूघ की तरह उजला हो गया. इसके बाद रसोइया द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इसकी सूचना दी गयी. प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी.
* पानी को किया गया जब्त
पानी का रंग उजला होने की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे. इसकी सूचना मिलते ही पानी को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया.
* घटनास्थल का लिया जायजा
मौके पर पीरो के एसडीपीओ चंदनपुरी, अगिआंव के बीडीओ मनोज कुमार मेहता तथा बीइओ अर्जुन मांझी मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.
* कीटनाशक दवा मिलने से हड़कंप
गड़हनी प्रखंड क्षेत्र के चईयांचक मध्य विद्यालय में कीटनाशक दवा मिलने के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया और विद्यालय परिसर में अफरा– तफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों की सूचना के बाद बीइओ रेणु कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंच दवा को जब्त किया. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के चईयांचक मध्य विद्यालय में कीटनाशक दवा मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी. इसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंच दवा को जब्त कर लिया.
* अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बघुहंई में पानी में मिले जहर की सूचना के बाद अधिकारियों ने स्कूल पहुंच कर मामले की जांच –पड़ताल की. वहीं पानी के सेंपल को भी जांच के लिए भेजने का आदेश दिया गया है. सदर एसडीओ माधव कुमार सिंह ने कहा कि सेंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पटाक्षेप हो पायेगा. लेकिन इसको गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
* प्रथम दृष्टया मामला खाना बनानेवाला बरतन गंदा रहने के कारण लगता है. शायद गंदा बरतन के पानी का रंग उजला हो गया हो. हालांकि पानी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पटाक्षेप हो पायेगा.
चंदनपुरी, एसडीपीओ