Loading election data...

जेल भेजा गया लंबु शर्मा का भाई

बम ब्लास्ट : लंबु शर्मा की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी कर रही है छापेमारी आरा : कोर्ट परिसर में हुए बम बलास्ट की घटना के बाद शुक्रवार को ही गिरफ्तार किये गये लंबु शर्मा के भाई विजय शर्मा को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. बता दें कि घटना के बाद ही पुलिस द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 10:09 AM
बम ब्लास्ट : लंबु शर्मा की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी कर रही है छापेमारी
आरा : कोर्ट परिसर में हुए बम बलास्ट की घटना के बाद शुक्रवार को ही गिरफ्तार किये गये लंबु शर्मा के भाई विजय शर्मा को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया.
बता दें कि घटना के बाद ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लंबु शर्मा के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तारी के बाद आज उसे जेल भेज दिया गया. एसपी अख्तर हुसैन ने बताया कि लंबु शर्मा व अखिलेश उपाध्याय की गिरफ्तारी को लेकर गठित एसआइटी टीम छापेमारी में लगी हुई है.
टीम का दावा है कि जल्द ही दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस लंबु शर्मा के साथ रहने वाले लोगों व उसके संभावित ठिकानो पर भी छापेमारी की जा रही है. टीम को बिहार के बाहर सीमावर्ती राज्यों में भी छापेमारी के लिए भेजा गया है. जल्द ही दोनों अपराधी पुलिस की पकड़ में होंगे.
आखिर कब पकड़ में आयेगा कुख्यात
लंबु शर्मा व अखिलेश उपाध्याय
आरा :कोर्ट परिसर में हुए बम ब्लास्ट के बाद फरार हुए कुख्यात अपराध कर्मी लंबु शर्मा तथा अखिलेश उपाध्याय को पुलिस कब तक पकड़ेगी. यह लोगों के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है. कोर्ट परिसर से फरार हुए लंबु शर्मा और अखिलेश उपाध्याय पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है. घटना के बाद जोनल आइजी एके आंबेडकर के निर्देश पर सदर एसडीपीओ विनोद कुमार राउत के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. जो लंबु शर्मा के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वहीं जेल में कभी लंबु शर्मा के करीबी रहे रिंकु यादव की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है. मृतक महिला के पास से मिले मोबाइल से जो नंबर मिला है.
उसका संबंध कहीं न कही उस व्यक्ति से है जो लंबु शर्मा के काफी करीबियों में से एक है. पुलिस सूत्रों की माने तो जगदीशपुर में ट्रैक्टर लूट कांड के बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई थी. जिसके बाद से दोनों के संबंध को जोड़ कर पुलिस देख रही है. पूरे दिन शहर में चर्चा का वजह एक बोलेरो गाड़ी बनी रही. चर्चाओं की माने तो शहर में बोलेरो गाड़ी में भागे हुए कुख्यात अपराध कर्मी को देखा गया है. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली. पुलिस उस बोलेरो के नंबर की तहकीकात में जुट गयी है. इधर पूरे दिन शहर में अफवाहों का बाजार गरम रहा.
मृतक के परिजनों का बयान दर्ज
घटना के बाद कोर्ट में मेटल डिटेक्टर लगाया गया. मेटल डिटेक्टर से मृतक नगीना देवी की पुत्री सोनी तथा मृतक की बहन का 164 का बयान पुलिस ने दर्ज कराया. पहले गेट नंबर 2 पर मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी. जांच गेट पर तैनात महिला पुलिस ने की. इसके बाद दोनों का बयान कलमबंद किया गया.

Next Article

Exit mobile version