रमना मैदान में प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन
गणतंत्र दिवस आज : तैयारी पूरी, गूंजेंगे आजादी के तराने गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीडीसी श्यामानंद शर्मा की अध्यक्षता में विद्या भवन में बैठक हुई. बैठक में तैयारियों का अंतिम रूप से जायजा लिया गया. आरा : […]
गणतंत्र दिवस आज : तैयारी पूरी, गूंजेंगे आजादी के तराने
गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीडीसी श्यामानंद शर्मा की अध्यक्षता में विद्या भवन में बैठक हुई. बैठक में तैयारियों का अंतिम रूप से जायजा लिया गया.
आरा : गणतंत्र दिवस की सफलता को लेकर डीडीसी श्यामानंद शर्मा की अध्यक्षता में विद्या भवन में बैठक हुई. जिसमें प्रभात फेरी झंडोत्तोलन , कार्यक्रम स्थल की बैरिकेडिंग, मंच की सजावट, झांकी प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कूद सहित अन्य कार्यक्रमों की तैयारी का अंतिम रूप से जायजा लिया गया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी को बैठक में निर्देश दिया गया कि वे प्रभात फेरी में स्कूली बच्चों सहित शिक्षकों की अधिक- से -अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करें. डीपीआरओ सह संयोजक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बताया कि 26 जनवरी को संध्या पांच बजे से सांस्कृतिक भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी. जिसमें 18 कार्यक्रम का चयन किया गया है. कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं के अलावा स्थानीय प्रसिद्ध कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है. गणतंत्र दिवस पर लगभग 15 सरकारी/शैक्षिक संस्थानों द्वारा विकासात्मक एवं सांस्कृतिक/आर्थिक/शैक्षिक एवं सामाजिक उत्थान को प्रदर्शित करते हुए झांकी प्रदर्शन किया जायेगा. झांकी प्रदर्शन में जन सरोकार से जुड़े विभाग जैसे कृषि, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, आइसीडीएस, कल्याण, सर्व शिक्षा अभियान, पीएचइडी, महिला हेल्प लाइन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
12:30 बजे से महाराजा कॉलेज में क्रिकेट मैच एवं एमएमपी ग्रांउट में हॉर्स का आयोजन किया गया है. गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पुलिस बल, बीएमपी, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी एवं स्काउट गाइड द्वार परेड किया जायेगा. जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर महादलित टोलों में झंडोत्तोलन महादलित टोलो के बुजूर्ग व्यक्ति द्वारा किया जायेगा. संबंधित पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
प्रभारी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन के बाद कोइलवर प्रखंड अंतर्गत सकड्डी पंचायत के महादलित टोले में झंडोत्तोलन के आयोजन में शामिल होंगे. बैठक में एसडीपीओ सदर, जिला नजारत उपसमाहर्ता, डीपीआरओ, जिला कृषि पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत/भवन प्रमंडल, प्रो रणविजय कुमार आदि थे.