9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी एनएसयूआइ ने कॉलेज में की तालाबंदी

आरा : इंटर में नामांकन के लिए जारी मेधा सूची में अनियमितता का आरोप लगाते हुए एनएसयूआइ से जुड़े छात्रों एवं नेताओं ने महाराजा कॉलेज में दूसरे दिन भी प्रदर्शन कर तालाबंदी की. इस दौरान प्राचार्य कक्ष में ताला जड़ दिया. प्राचार्य कक्ष के कार्यालय के समक्ष कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. […]

आरा : इंटर में नामांकन के लिए जारी मेधा सूची में अनियमितता का आरोप लगाते हुए एनएसयूआइ से जुड़े छात्रों एवं नेताओं ने महाराजा कॉलेज में दूसरे दिन भी प्रदर्शन कर तालाबंदी की. इस दौरान प्राचार्य कक्ष में ताला जड़ दिया.

प्राचार्य कक्ष के कार्यालय के समक्ष कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. छात्रों ने आक्रोशित होकर प्राचार्य कक्ष में कालिख भी फेंका. टायर जला कर विरोध में आगजनी भी की. छात्रों का गुस्सा देख प्राचार्य ने संगठन के नेताओं से वार्ता की और मांगों का मानने का आश्वासन दिया. प्राचार्य ने शुक्रवार तक नामांकन को स्थगित करने की बात कही. इसके बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया.

प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इंटर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में नामांकन करने के क्रम में कॉलेज स्तर से आवेदन में संलग्‍न अंक पत्रों की गहन जांच के बाद नामांकन होगा. नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के नामांकित छात्र/छात्राओं का अंक पत्र बीएसइबी पटना एवं सीबीएसइ कार्यालय दिल्ली में भेजा जायेगा.

किसी भी आवेदक के अंक पत्र में यदि कोई त्रुटि पायी गयी तो उनका नामांकन रद्द करते हुए संबंधित छात्रों के विरुद्ध मुकदामा भी दायर किया जायेगा. यह निर्णय से संबंधित सूचना पत्र कॉलेज के सूचना बोर्ड चस्पा दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय कॉलेज के नामांकन समिति द्वारा छात्र संगठनों की मांगों के आलोक में लिया गया.

प्रदर्शन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी, कामेश्वर कुमार, मोहम्मद सारीक, रंजन कुमार, शिवम,हसीम अख्तर, शिवानंद पांडेय, जितेंद्र, राजू यादव, मुकुल सिंह, राज सिन्हा, अभिजीत कुमार, श्रीधर तिवारी, राणा सिंह, आशुतोष ठाकुर,प्रशांत नारायण,मंटू कुमार आदि छात्र मौजूद थे.

* कुलपति का अभिनंदन

प्रभारी कुलपति डॉ श्रीराम सिंह के अवकाशप्राप्त होने के बाद राज भवन द्वारा अगले आदेश तक के लिए प्रति कुलपति डॉ प्रताप नारायण सिंह को प्रभारी कुलपति की कमान सौंपी गयी है. 27 अप्रैल को सीनियर प्रोफेसर के आधार पर डॉ श्रीराम सिंह को कुलपति की कमान सौंपी गयी थी. 31 जुलाई को डॉ सिंह अवकाश प्राप्त कर गये. इसके बाद प्रतिकुलपति को प्रभारी कुलपति की जिम्मेवारी दी गयी.

विवि में प्रभार लिये जाने संबंधी पत्र आते ही प्रतिकुलपति डॉ प्रताप नारायण सिंह ने कुलपति का पदभार ग्रहण किया. विवि के शेरशाह प्रशासनिक भवन के सभागार में प्रभारी कुलपति का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान विवि के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने इनका भव्य स्वागत किया.

समारोह का संचालन अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ केएम सिंह ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कुलपति डॉ प्रताप नारायण सिंह के कार्य की सराहना करते हुए विवि के विकास में हर संभव सहयोग करने की बात कही. वहीं कुलपति डॉ सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर सीसीडीसी डॉ समीर वर्मा, कुलानुशासक डॉ शिवपरसन, समन्वयक डॉ प्रसुंजय सिन्हा, डॉ सीएस चौधरी, डॉ बालेश्वर पासवान, डॉ राघवेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ अक्ष्यवर सिंह, कर्मचारी दिवाकर सिंह, रामानंद सिंह, एसओ बच्चन जी, अभिजीत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें