आरा : छात्र समागम के नेताओं ने गुरुवार से शुरू हो रही बीएड परीक्षा के लिए केंद्रों के हुए निर्धारण में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. इसको लेकर संगठन के नेताओं ने कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक को एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही परीक्षा के लिए निर्धारित किये गये केंद्रों को बदलने की मांग की.
छात्रों के प्रदर्शन को देख कर विवि प्रशासन ने आनन–फानन में परीक्षा समिति की बैठक बुलायी. इसके बाद गुरुवार से शुरू हो रही बीएड की वार्षिक परीक्षा एवं छह अगस्त से शुरू होने वाली स्नातक खंड थ्री की परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया.
प्रदर्शन के दौरान भाई जितेंद्र, अनुराग कुमार मुन्ना, कुमुद पटेल, उमेश सिंह, गोलू कुमार, अजीत कुमार, दीपक, महेंद्र तुरहा, श्रीराम पासवान, धनी कुमार, राजीव राय, मदन, मोहम्मद तौकीर, पिंटू आदि छात्र उपस्थित थे.