* नामांकन व परीक्षा फॉर्म में अधिक रुपये लिये जाने से गुस्साये छात्र
* बिहिया–जगदीशपुर रोड पर टायर जला कर सड़क को किया घंटों जाम
बिहिया : बिहिया स्थित बिंदेश्वरी दूबे कॉलेज में नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने में कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों से अधिक शुल्क की वसूली किये जाने के विरोध में बुधवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा.
इस दौरान सैकड़ों छात्रों ने पहले तो कॉलेज में जम कर हंगामा मचाया और कॉलेज में तोड़फोड की. इसके बाद भी छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो राजा बाजार चौक पर पहुंच कर बिहिया–जगदीशपुर रोड को जाम कर दिया. छात्रों ने सड़क पर टायर जला कर नारेबाजी करते हुए बांस–बल्ले से सड़क को पूरी तरह से अवरुद्घ कर दिया, जिससे दोनों ओर यातायात ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
मामले की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी बासुकीनाथ श्रीवास्तव, सर्किल इंस्पेक्टर राजाराम प्रसाद व थानाध्यक्ष सौरभ कुमार मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित छात्र पर इसका कोई असर नहीं हुआ और सभी अपनी मांगों पर डटे रहे. नतीजतन हंगामा जारी रहा.
* क्या कहते हैं छात्र
छात्रों का कहना था कि कॉलेज प्रशासन द्वारा हमेशा ही नामांकन प्रपत्र व परीक्षा का फॉर्म भरने के दौरान अधिक शुल्क लिया जाता है. छात्रों ने बताया कि अन्य कॉलेजों के मुकाबले बिंदेश्वरी दूबे कॉलेज में काफी अधिक शुल्क वसूल किया जाता है. प्राचार्य से शिकायत किये जाने के बाद भी इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जाता है.
दोपहर एक बजे से ही जाम पर बैठे छात्रों से वार्ता के लिए शाम में बिहिया पहुंचे जगदीशपुर के एसडीएम व एसडीपीओ से छात्रों ने प्राचार्य को तत्काल बरखास्त करने और छात्रों से सही शुल्क लिये जाने की मांग की. छात्र इससे मांग से कम पर वार्ता करने के लिए तैयार नहीं थ़े
* जाम से मची रही अफरातफरी
सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित छात्रों के दल ने स्कूल में दर्जनों बेंच तोड़ने के बाद बिहिया–जगदीशपुर रोड को जाम कर दिया, जिससे अनेक छोट–बड़े वाहन जाम में फंसे रह़े दोपहर से शाम तक लगे रहे जाम के कारण जहां यात्रियों को भारी परेशानियां उठानी पड़ी. वहीं स्कूली बच्चे भी जाम में फंसे रह़े जाम के कारण महिलाओं को भी दिक्कतें ङोलनी पड़ी. समाचार लिखे जाने तक जाम लगा रहा व छात्र सड़कों पर डटे रह़े