* अपराध नियंत्रण के लिए भोजपुर व रोहतास के एसपी ने की संयुक्त बैठक
आरा : अपराध नियंत्रण को लेकर भोजपुर व रोहतास के सीमावर्ती अनुमंडलों में भोजपुर के एसपी सत्यवीर सिंह तथा रोहतास के एसपी विकास वर्मन ने संयुक्त बैठक की. बैठक में पीरो व बिक्रमगंज अनुमंडल अंतर्गत क्राइम कंट्रोल को लेकर द्वय अधिकारियों ने कई दिशा निर्देश दिये.
एसपी सत्यवीर सिंह ने बैठक के दौरान अपराधियों की धर –पकड़ , साइबर क्राइम, लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिला होने के कारण अपराधी मौके का फायदा उठा कर अपराध करने के बाद दूसरे जिलो में फरार हो जाते हैं. इसके लिए थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अपराधियों पर नजर रखें.
वहीं एसपी ने कहा कि जमानत पर छूटे अपराधियों पर पैनी नजर रखनी होगी, ताकि उनकी गतिविधियों पर रोक लगाया जा सके. साथ ही सभी थाने को नियमित गश्ती करने का भी आदेश दिया गया. बैठक में पीरो एसडीपीओ चंदन पुरी, विक्रमगंज एसडीपीओ, नटवार थानाध्यक्ष संजीव कुमार सहित कई थानाध्यक्ष उपस्थित थे.