बिहिया में माले ने किया चक्का जाम
बिहिया : सभी गरीबों को पांच डिसमिल जमीन देने, परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, बासगीतों को परचा देने, नगर में कब्रिस्तान की जमीन उपलब्ध कराने और जानलेवा एस्बेस्टस फैक्टरी को बंद कराने की मांग को लेकर गुरुवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया़ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत माले कार्यकर्ताओं […]
बिहिया : सभी गरीबों को पांच डिसमिल जमीन देने, परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, बासगीतों को परचा देने, नगर में कब्रिस्तान की जमीन उपलब्ध कराने और जानलेवा एस्बेस्टस फैक्टरी को बंद कराने की मांग को लेकर गुरुवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया़
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत माले कार्यकर्ताओं ने नगर के मेन रोड में राजा बाजार चौक को जाम कर आवागमन ठप कर दिया़ सड़क को जाम कर सभा आयोजित की गयी, जिसमें माले नेताओं ने केंद्र और राज्य की सरकार की जम कर आलोचना की़ कहा कि इस सरकार में गरीबों की सुननेवाला कोई नहीं है़ मांगों के समर्थन में लोगों से गोलबंद होने का आह्वान किया गया़ बाद में डीसीएलआर, सीओ, बीडीओ और थानाध्यक्ष ने पहुंच कर वार्ता की़ डीसीएलआर द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद जाम हटाया गया़ कार्यक्रम में उत्तम प्रसाद, जगदीश राम, शैलेंद्र प्रसाद, ईश्रचंद्र पासवान, हरिहर मुसहर, श्रीभगवान राम, रवींद्र सिंह, विनोद कुशवाहा समेत काफी संख्या में माले के कार्यकर्ता शामिल रह़े
इस बीच लगभग चार घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही और जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रह़े जाम के कारण जाम फंसे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी़ जाम हटने के बाद स्थिति सामान्य बनी़ माले के चक्का जाम को लेकर रेल प्रशासन काफी चौकस दिखा़ रेलवे गुमटी पर रेल पुलिस काफी सतर्क दिखी़