गांधी मैदान में आयोजित सम्मेलन होगा ऐतिहासिक : शैलेंद्र प्रताप
जगदीशपुर : जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष विनय मिश्र की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुख्य रूप से 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में जदयू कार्यकर्ताओं के होनेवाले सम्मेलन पर विचार विमर्श की गयी तथा इसे सफल बनाने हेतु अधिक संख्या में पटना पहुंचने का आह्वान किया गया. इस मौके […]
जगदीशपुर : जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष विनय मिश्र की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुख्य रूप से 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में जदयू कार्यकर्ताओं के होनेवाले सम्मेलन पर विचार विमर्श की गयी तथा इसे सफल बनाने हेतु अधिक संख्या में पटना पहुंचने का आह्वान किया गया.
इस मौके पर जिला प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गांधी मैदान में आयोजित सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. हर बूथ से कम से कम दो-दो कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे. राज्य में नीतीश फोर्स कायम होगा.
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्मेलन में पार्टी के पंचायत से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे. सम्मेलन की सफलता को लेकर हर जगह बैठक की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता पटना पहुंच सम्मेलन को सफल बनाये. बैठक में जिलाध्यक्ष यदुनाथ चंद्रवंशी, अनूप पटेल, मंज जी चौधरी, मुकेश सिंह, शीला सिंह, कामेश्वर बिंद, संगही राम काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.