रेलवे व सड़क मार्ग को बनाया निशाना

विरोध प्रदर्शन : सांख्यिकी स्वयंसेवकों के चक्का जाम का जिले में दिखा मिला-जुला असर धोबीघटवा के समीप आगजनी कर यातायात को किया बाधित स्थानीय स्टेशन पर पूर्वा एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन को रोके रखा आरा : अपनी मांगों के समर्थन को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 12:48 PM
विरोध प्रदर्शन : सांख्यिकी स्वयंसेवकों के चक्का जाम का जिले में दिखा मिला-जुला असर
धोबीघटवा के समीप आगजनी कर यातायात को किया बाधित
स्थानीय स्टेशन पर पूर्वा एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन को रोके रखा
आरा : अपनी मांगों के समर्थन को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर जिले के सांख्यिकी स्वयंसेवक सड़क पर उतरे. स्वयं सेवकों ने रेलवे तथा सड़क यातायात को कई जगहों पर बाधित रखा. स्वयं सेवकों का एक जत्था स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंच कर डाउन में जा रही पूर्वा एक्सप्रेस तथा पैंसेजर ट्रेन को रोक कर रेलवे यातायात को बाधित कर दिया.
वहीं धोबीघटवा के समीप मुख्य मार्ग पर आगजनी कर सड़क यातायात को बाधित कर दिया.
इस दौरान स्वयं सेवक अपनी मांगों को लेकर सरकार विरोधी नारे लगाये. उनका कहना था कि सरकार की दोरंगी नीतियों के खिलाफ बंद का आह्वान किया गया था. स्वयं सेवक बंद को सफल बनाने को लेकर आम लोगों से भी सहयोग करने की अपील कर रहे थे. वहीं घंटों यातायात को बाधित रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
शामिल लोगों में अनुज चौधरी, जनार्दन सिंह, अमृतेश, डॉ प्रेम प्रकाश सिंह, मुंगेरी लाल यादव, रवींद्र कुमार, अभिषेक कुमार, मयंक, पिंटू, रवि, नंद जी, सोनू, ऋषि केश, बिट्ट केसरी, पुष्पा कुमारी, राज अभिषेक, अभय, रवि रंजन चौबे, एसएम जिशान, मनोज कुमार, संजय सिंह सहित कई सांख्यिकी कर्मचारी बंद में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version