देख के चलो भाई

* स्टेशन परिसर में हादसे को निमंत्रण दे रहा खुला नालाआरा : स्टेशन परिसर के प्रवेश द्वार पर ही खुला नाला हादसे को निमंत्रण दे रहा है. खुले नाले में प्रतिदिन यात्री एवं रिक्शा चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं. बावजूद इसके रेलवे प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है. आलम यह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

* स्टेशन परिसर में हादसे को निमंत्रण दे रहा खुला नाला
आरा : स्टेशन परिसर के प्रवेश द्वार पर ही खुला नाला हादसे को निमंत्रण दे रहा है. खुले नाले में प्रतिदिन यात्री एवं रिक्शा चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं. बावजूद इसके रेलवे प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.

आलम यह है कि रात की कौन कहे दिन में भी लोग इस टूटे हुए नाले का शिकार हो रहे हैं. इस बाबत स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि टूटे हुए नाले को जल्द बनवा दिया जायेगा. मालूम हो कि पिछले चार दिनों से स्टेशन परिसर के प्रवेश द्वार पर बने नाले का मैन हॉल टूट गया है.

इससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं कितने गरीब रिक्शाचालकों का रिक्शा टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुका है. यात्री चौधरी इशरार अहमद ने कहा कि हादसे को निमंत्रण दे रहे नाले को बनवाने के लिए लोगों ने स्टेशन प्रबंधक से आग्रह कर चुके हैं. इसके बावजूद टूटे हुए नाले का निर्माण नहीं हुआ है.

दैनिक यात्री अमित कुमार ने कहा कि टूटे हुए नाले के मैन होल में कोई बड़ी घटना घटित होगी तब ही गहरी निंद्रा में सोये रेलवे प्रशासन की नींद खुलेगी. अगर दो दिनों के अंदर टूटे हुए नाले का निर्माण नहीं कराया गया, तो एक शिष्टमंडल दानापुर मंडल के डीआरएम से मिल कर स्थानीय रेलवे प्रशासन की शिकायत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version