आरा : पहले देते हैं इनाम का लालच, फिर करते हैं ठगी. इसका पता तब चलता है, जब इनाम की राशि उन तक नहीं पहुंचती है. ऐसा ही एक मामला अजिमाबाद थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव में प्रकाश में आया है. इनाम का लालच देकर ब्रह्मपुर गांव निवासी रमा शंकर शर्मा के पुत्र अभिषेक कुमार से 6500 रुपये की ठगी कर ली गयी.
ठगी के शिकार युवक ने स्थानीय थाने में एक मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. बताते चलें कि अभिषेक कुमार के मोबाइल पर एक मैसेज आया कि इनाम में आपको एक कार मिली है. इसके बाद ठगों ने 9294775941 तथा 7765953794 से युवक के मोबाइल पर फोन करके इनाम की राशि लेने के लिए एसबीआइ के खाता संख्या 33052239602 में 6500 रुपये डालने के लिए कहा गया.
इसके बाद युवक ने इस खाते में पैसा डाल दिया. जब इनाम के लिए युवक ने दिये गये नंबरों पर संपर्क किया तो मोबाइल बंद मिला. इसके बाद युवक को ठगे जाने का एहसास हुआ. तब जाकर युवक ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.
* युवक के मोबाइल पर फोन कर 6500 रुपये ठगा
* मामला दर्ज कराने के लिए थाने में दिया आवेदन