* व्यवसायी से लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन
आरा : गल्ला व्यवसायी से हुई लूट मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. घटना में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में गत 28 जुलाई को गल्ला व्यवसायी मदन प्रसाद कोईलवर से तगादा का पैसा लेकर लौट रहे थे. इस दौरान पहले से दुधकटोरा गांव के समीप घात लगाये अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायी से लगभग एक लाख तीन हजार रुपये लूट लिये.
घटना के बाद से अपराधियों की धर–पकड़ के लिए एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर नगर कोतवाल बीके चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. गठित टीम ने घटना में शामिल रौजा पर निवासी उमानाथ उर्फ ओम साह को गिरफ्तार किया है. जबकि इस घटना में शामिल तीन अपराधी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
* कई आपराधिक मामले हैं दर्ज
गिरफ्तार उमा नाथ उर्फ ओम साह पर लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है और हाल ही में जमानत पर बाहर आया हुआ था.
* व्यवसायी पर थी नजर
व्यवसायी पर कई दिनों से नजर रखे थे. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी उमानाथ ने बताया कि व्यवसायी पर कई दिनों से नजर रखा जा रहा था. 28 जुलाई को जब व्यवसायी से कोईलवर से तगादा करके लौट रहा था, तो उसीसमय दूधकटोरा के समीप अपराधियों ने हथियार बल व्यवसायी से रुपयेलूट लिये.
* 28 जुलाई को हुई थी व्यवसायी से एक लाख तीन हजार की लूट
* कोईलवर से लौटने के समय दिया गया था घटना को अंजाम