17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिट फंड कंपनी के कार्यालय को पुलिस ने किया सील

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज पूर्वी गेट के समीप पुलिस ने चिट फंड कंपनी के कार्यालय में छापेमारी कर उसे सील कर दिया. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चांदी थाने के नरही के संजीव कुमार व आयर थाने के बलिगांव के अमित कुमार सिंह शामिल हैं. पुलिस ने […]

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के जैन कॉलेज पूर्वी गेट के समीप पुलिस ने चिट फंड कंपनी के कार्यालय में छापेमारी कर उसे सील कर दिया. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चांदी थाने के नरही के संजीव कुमार आयर थाने के बलिगांव के अमित कुमार सिंह शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि वियार्ड इंट्रा रियल इंडिया लिमिटेड चिट फंड कंपनी ने लोगों को कम दिनों में पैसा दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों रुपये जमा कराये थे. समय पूरा होने पर लोगों ने जब पैसे की मांग की, तो कंपनी ने लोगों से बांड लेकर पैसा नहीं दिया कंपनी को बंद कर दिया.

चिट फंड कंपनी के प्रोपराइटर द्वारा लोगों को ठगने के लिए नये फॉर्म लेकर वियार्ड इंट्रा रियल स्टेट इंडिया लिमिटेड कंपनी खोली गयी. इसके एजेंट के माध्यम से लोगों से कम दिनों में पैसा दोगुना करने का लालच देकर पैसा जमा कराया जा रहा था. ठगी के शिकार लोगों ने कंपनी के लोगों को देखते ही पुलिस को सूचना दी.

एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि चिट फंड कंपनी के प्रोपराइटरों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया था, जो इस तरह की कंपनियों पर नजर रख रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने चिट फंड कार्यालय में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

* करोड़ों रुपये गबन करने का है आरोप

* दो गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें