एक व्यक्ति एक पद की मांग को ले निकाला विरोध मार्च
आरा : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में एक व्यक्ति एक पद पद्धति लागू करने की मांग को लेकर पार्टी कार्यालय शहीद भवन से विरोध मार्च निकाला गया, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए स्टेशन परिसर पहुंच सभा में तब्दील हो गया. मार्च का नेतृत्व छात्र […]
आरा : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में एक व्यक्ति एक पद पद्धति लागू करने की मांग को लेकर पार्टी कार्यालय शहीद भवन से विरोध मार्च निकाला गया, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए स्टेशन परिसर पहुंच सभा में तब्दील हो गया.
मार्च का नेतृत्व छात्र नेता नवीन शंकर पाठक, संचालन जावेद इकबाल एवं धन्यवाद ज्ञापन मुन्ना कुमार पासवान ने किया. सभा को संबोधित करते हुए नवीन शंकर पाठक ने कहा कि एक व्यक्ति एक पद की कार्य पद्धति को कुलपति लागू नहीं करते हैं, तो विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा और शैक्षणिक अराजकता भी बढ़ेगी. क्योंकि एक ही शिक्षक व कर्मचारी विश्वविद्यालय में पदाधिकारी बने हुए हैं.
वे अपने मूल काम को छोड़ कर अन्य कामों में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. इसकी वजह से पठन-पाठन एवं शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो रही है. एक तरफ प्रशासन वर्ष 2015 को शैक्षणिक वर्ष बता रहा है, वहीं एक पदाधिकारी से कई पदों पर रह कर कार्य कराया जा रहा है. यूजीसी 11वीं प्लान की राशि खर्च नहीं हो पायी है.
विश्वविद्यालय को उक्त राशि 10 प्रतिशत ब्याज समेत लौटाना पड़ रहा है. अगर विश्वविद्यालय अपने कार्य पद्धति में सुधार नहीं करता है, तो संगठन का विरोध जारी रहेगा. इसकी कड़ी में 25-26 फरवरी को विशाल धरना विश्वविद्यालय में दिया जायेगा. विरोध मार्च में श्रीधर तिवारी, मनन सिंह, अजय कुमार तिवारी, गिरीश कुमार राय, मुन्ना सिंह, अरुण तिवारी, सुधांशु कुमार, रंजीत कुमार, मो जाफरी, डॉ राजेश कुमार आदि थे.