Loading election data...

प्रखंड कार्यालय में की तालाबंदी, सड़क जाम

आरा : अखिल भारतीय किसान सभा ने किसानों की समस्याओं को लेकर अगिआंव प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर दी. इस दौरान प्रखंड परिसर में बीडीओ और सीओ को भी नहीं जाने दिया. यहीं नहीं अगिआंव बाजार के समीप आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:12 AM
आरा : अखिल भारतीय किसान सभा ने किसानों की समस्याओं को लेकर अगिआंव प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर दी. इस दौरान प्रखंड परिसर में बीडीओ और सीओ को भी नहीं जाने दिया. यहीं नहीं अगिआंव बाजार के समीप आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
इस संबंध में आइसा नेता मनोज मंजिल ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर अगिआंव प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया जा रहा है, जिसमें बटाईदार किसानों का धान खरीद, केसीसी सहित कई मांगों को रखा गया था, लेकिन अब तक इनकी समस्याओं के निराकरण को लेकर कोई विचार नहीं किया गया, जिससे बाध्य होकर माले ने प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर दी.
वहीं अगिआंव बाजार के समीप आरा-सहार मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर यातायात को ठप कर दिया गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version