20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी कार्यालय के समीप कपड़ा व्यवसायियों को मारी गोली

अपराध : दो सुपारी किलरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस का खौफ खत्म हो रहा है. अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट बन रहे हैं व्यवसायी : आये दिन अपराधी किसी-न-किसी बड़ी घटना को बखौफ होकर दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को तो हद ही हो गयी. सबसे कड़े सुरक्षा जोनवाले इलाके में […]

अपराध : दो सुपारी किलरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपराधियों से पुलिस का खौफ खत्म हो रहा है. अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट बन रहे हैं व्यवसायी : आये दिन अपराधी किसी-न-किसी बड़ी घटना को बखौफ होकर दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं.
सोमवार को तो हद ही हो गयी. सबसे कड़े सुरक्षा जोनवाले इलाके में सुपारी किलरों ने एसपी कार्यालय के समीप दो कपड़ा व्यवसायी सुनील कुमार उर्फ संतोष कुमार, विनोद कुमार (दोनों भाई) को गोली मार कर जख्मी कर दिया. हालांकि पुलिस ने मौके से दोनों अपराधियों को धर दबोचा, जबकि एक भागने में सफल रहा.
अपराधियों के पास से एक पिस्टल, नौ कारतूस, बाइक व पांच खोखा बरामद
अपराधियों ने पुलिस को बताया एक लाख पर मारने की ली थी सुपारी
20 हजार रुपये मिले थे एडवांस
पकड़े गये अपराधियों पर कई मामले हैंदर्ज
आरा : नगर थाना क्षेत्र के एसपी कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर सुपारी किलरों ने दो व्यवसायी भाइयों को गोली मार कर जख्मी कर दिया. घटना के वक्त व्यवसायी के बैग में 10 लाख रुपये थे. अपराधियों ने इसे भी छीनने का प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हो पाये. नगर कोतवाल सत्येंद्र कुमार साही एसपी कार्यालय व एसडीपीओ कार्यालय में सुरक्षा में तैनात गार्डो ने दौड़ा कर दोनों अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, एक बाइक बरामद किया गया है, जबकि घटना स्थल से पांच खोखा बरामद हुआ है.
एक अपराधी भागने में सफल रहा. यह घटना तब घटित हुई, जब दोनों व्यवसायी भाई सुनील कुमार उर्फ संतोष कुमार तथा विनोद कुमार पैसा लेकर बिहिया स्थित अपने घर से आरा स्थित अपने बाल हंिदूी पुस्तकालय स्थित कपड़ा दुकान पर बाइक से आ रहे थे. इसी दौरान तीन की संख्या में बाइक पर सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमें दोनों भाई जख्मी हो गये. घायल अवस्था में पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
एसपी अख्तर हुसैन ने बताया कि पकड़े गये आनंद नगर निवासी मंटु कहार और श्री टोला निवासी विश्वजीत पासवान ने पुलिस को बताया कि लूटपाट के लिए नहीं बल्कि व्यवसायी को मारने के लिए एक व्यक्ति द्वारा सुपारी दी गयी थी, जिसके लिए एडवांस के रूप में बतौर 20 हजार रुपया दिया गया था, जबकि काम होने के बाद 80 हजार रुपये दिये जाने थे.
अपराधियों का मनोबल बढ़ा
जिले में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि दिनदहाड़े कहीं भी घटना को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें