17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ ने लिया विकराल रूप

* जान बचाने के लिए यूपी के कई गांवों में ली शरण शाहपुर : बाढ़ के विकराल रूप धारण करने के कारण अबतक दो दर्जन से ज्यादा मवेशी तेज धार में बह चुके हैं.वहीं एक बच्चा डूब कर मर गया है और एक व्यक्ति तेज धार में बह चुका है. दियारा क्षेत्र के लिए लाईफ […]

* जान बचाने के लिए यूपी के कई गांवों में ली शरण

शाहपुर : बाढ़ के विकराल रूप धारण करने के कारण अबतक दो दर्जन से ज्यादा मवेशी तेज धार में बह चुके हैं.वहीं एक बच्चा डूब कर मर गया है और एक व्यक्ति तेज धार में बह चुका है.

दियारा क्षेत्र के लिए लाईफ लाइन कहे जानेवाला चौरास्तागौरा पथ पर बाढ़ का पानी बह रहा है, जबकि शाहपुरकरनामेपुर पथ बाढ़ के पानी के बीच काली लकीर की दिखाई पड़ रही है. कुछ सड़कों को छोड़ कर प्रखंड का 90 प्रतिशत भूभाग बाढ़ के पानी से भर चुका है. सैकड़ों परिवार विस्थापित होकर पलायन कर चुके हैं.

* 41 नावों का परिचालन

प्रशासन द्वारा लगभग एक लाख से ज्यादा पीड़ितों के लिए महज 41 नावों का परिचालन कराया जाना नाकाफी है. क्योंकि प्रखंड की 20 पंचायतों में से 12 पंचायतों में कुछ गांव बाढ़ से पूरी तरह घिर चुके हैं, जबकि तीन पंचायतों के गांव बाढ़ से पूरी तरह घिर चुके हैं. लोग जान बचाने के लिए अपने पशुओं के साथ उत्तर प्रदेश के कई गांवों में शरण लिये हुए हैं.

* कहांकहां लोगों ने ली शरण

लक्षुटोला पंचायत के लगभग सैकड़ों पशुपालक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के जगदीशपुर, सेमरिया तथा दोकटी गांव में अपने हजारों मवेशियों के साथ शरण लिये हुए है. वहीं कुछ विस्थापित परिवार दामोदरपुर बांध पर, मरचईया बांध पर तथा सहजौली गांव में सड़क के किनारे शरण लिये हैं.

* इन सड़कों पर बह रहा पानी

बिहिया चौरास्ता से गौरा पथ पर कई स्थानों पर करीब डेढ़ फुट बाढ़ का पानी बह रहा है. गौरा दामोदरपुर पथ, दामोदरपुरचक्की नौरंगा पथ, भरौलीसुहिया पथ, करनामेपुर लालूडेरा पथ, शाहपुर सेमरिया पथ, सेमरिया बरिसवन पथ, हरिहरपुर से बिमारी पथ, सहजौली चमरपुर पथ, रामदतहीमहुआर पथ का यातायात बाधित है.

* विधायक ने लिया जायजा

विधायक मुन्नी देवी ने शाहपुर प्रखंड के गांवों का दौरा कर बाढ़ से हुई बरबादी का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि बाढ़ से दियारा क्षेत्र के लगभग सभी गांव से बुरी तरह प्रभावित हैं. नाव अप्रयाप्‍त है. इतनी आबादी प्रभावित है कि प्रशासन द्वारा किये गये इंतजाम नाकामी साबित हो रहे हैं. राजद के प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू यादव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मिल कर सीओ से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में राहत सामग्री वितरण करने की मांग की.

इधर प्रखंड जदयू के युवा अध्यक्ष मुक्तेश्वर मिश्र द्वारा दौरा कर सामग्री बंटवाने का आश्वासन दिया गया.

* सांसद के पुत्र ने लिया बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा

बिहिया : राज्यसभा सांसद शिवानंद तिवारी के पुत्र मंटू तिवारी और राजद के वरीय नेता कृष्ण बिहारी सिंह उर्फ तेज नारायण यादव ने संयुक्त रूप से शाहपुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बाढ़ग्रस्त इलाकों का नाव से दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. नेताद्वय ने बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित बहोरनपुर, दामोदरपुर और लक्षुटोला पहुंच कर बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले तथा प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत वितरण कार्य की जानकारी ली. इस दौरान लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा अबतक कोई भी राहत वितरण कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिससे वे बाढ़ में घिर कर कष्ट में जी रहे हैं. बाद में नेताओं ने प्रशासन पर राहत वितरण कार्य शुरू नहीं करने को लेकर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा राहत वितरण के नाम पर महज खानापूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले के वरीय अधिकारी राहत के नाम पर विगत कई दिनों से बैठकें आयोजित कर रहे हैं और विभिन्न निर्देश जारी कर क्षेत्र का दौरा भी कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर कुछ भी दिखायी नहीं पड़ रहा है. नेताओं ने क्षेत्र के सांसद और विधायक पर भी प्रहार करते हुए बताया कि जिस जनता ने इन्हें जिता कर भेजा उनका भी हालचाल लेने की इन्हें फुरसत नहीं है.

वहीं सांसद पुत्र ने प्रशासन के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि वे स्वयं अपने स्तर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण करेंग़े वहीं शाहपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तेज नारायण यादव ने एसडीएम से दूरभाष पर बात कर बाढ़ पीड़ितों के बीच तत्काल हीं राहत सामग्री वितरण करने की मांग की.

* नाव से पहुंचे जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक

शाहपुर : भीषण बाढ़ के मद्देनजर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल एवं एसपी सत्यवीर सिंह के साथ शाहपुर प्रखंड के बाढ़ क्षेत्र का नाव से दौरा कर बाढ़ से प्रभावित गांवों का जायजा लिया. जिलाधिकारी एसपी द्वारा करजा से नाव पर चढ़ कर लक्षुटोला तथा दामोदरपुर, गौरा, करजा पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया. साथ ही उमरावगंज में बाढ़ पीड़ित से बातचीत की.

डीएम ने बताया कि अंचलाधिकारी सुशील कुमार उपाध्याय को निर्देश दिया गया कि सभी 38 बाढ़ से प्रभावित गांवों के लिए एक एक नाव अनिवार्य रूप से द़े प्रत्येक प्रभावित क्षेत्र में दो गांवों पर एक कैंप लगने, प्रत्येक क्षेत्र में मेडिकल टीम भेजने, साथ ही पेयजल के लिए हॉलोजेन टॉबलेट का वितरण किया जायेगा. सोमवार से सूखा राहत सामग्री का वितरण बाढ़ प्रभावित शुरू कर दिया जायेगा.

डीएम के साथ डीडीसी सुरेश शर्मा, एडीएम सुरेश कुमार सिन्हा, डीएम के ओएसडी लाल ज्योति शाहदेव वरीय उपसमाहर्ता अजमल, एसडीएम सत्येन्द्र कुमार सिंह, डीसीएलआर नवनील कुमार, बीडीओ सुरेन्द्र सिंह, जेइ अमरेश सिंह तथा पप्पू राय आदि उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें