17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ टीम हर तरीके से कर रही है जांच : एसपी

* सीबीआइ ने शुरुआती जांच के बाद कई बिंदुओं को किया प्वाइंट आउट आरा : चर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की प्रारंभिक जांच में सीबीआइ ने हत्या से संबंधित कई बिंदुओं को प्वाइंट आउट किया है. सीबीआइ ने प्रारंभिक जांच के दौरान सूचक मुखिया इंदू भूषण एवं कुंदन कुमार से कई बिंदुओं पर पूछताछ की थी. […]

* सीबीआइ ने शुरुआती जांच के बाद कई बिंदुओं को किया प्वाइंट आउट

आरा : चर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड की प्रारंभिक जांच में सीबीआइ ने हत्या से संबंधित कई बिंदुओं को प्वाइंट आउट किया है. सीबीआइ ने प्रारंभिक जांच के दौरान सूचक मुखिया इंदू भूषण एवं कुंदन कुमार से कई बिंदुओं पर पूछताछ की थी.

सीबीआइ के एसपी राजीव रंजन ने कहा कि सीबीआइ मॉडल के अनुरूप अनुसंधान किया जा रहा है. इसके तहत ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के बाद एसआइटी और भोजपुर पुलिस द्वारा की गयी जांच के दौरान मिले साक्ष्य और दाखिल आरोप पत्र का भी अध्ययन कर जांच बिंदुओं में शामिल किया गया है.

सीबीआइ एफएसएल के माध्यम से भी साक्ष्य जुटाने का कार्य रहा है. उन्होंने कहा कि सीबीआइ अपने स्तर से हर तरीके से जांच कर रही है. छह आरोपितों के खिलाफ प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके शुक्ला के न्यायालय में ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड के ट्रायल के दौरान गवाही चल रही है.

सीबीआइ के अधिकारी ने कोर्ट में पहुंच कर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को उक्त कांड का सीबीआइ द्वारा जांच किये जाने की मौखिक जानकारी देते हुए कहा था कि सीबीआइ कोर्ट में मुखिया हत्याकांड को लेकर एफआइआर दर्ज की गयी है. इसके बाद से अनुसंधान का कार्य चल रहा है.

एक जून, 2012 को ब्रह्मेश्वर मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मालूम हो कि हत्या को लेकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आठ लोगों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित किया था.सूचक मुखिया इंदू भूषण की मांग पर सीबीआइ जांच शुरू हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें