* दो भाइयों की मौत पर गुस्सा फूटा
आरा : सड़क हादसे में हुई दो सगे भाइयों की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों एवं उनके सहयोगियों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया. इससे कुछ देर तक अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. परिजनों के गुस्से को देखते हुए अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मचारी भाग खड़े हुए.
कुछ कर्मचारी लोगों के गुस्से को देखते हुए अस्पताल परिसर में ही दुबके रहे. परिजनों द्वारा चिकित्सकों के साथ र्दुव्यवहार भी किया गया. अस्पताल परिसर में किसी प्रकार की व्यवस्था न होने से परिजन नाराज थे. रविवार की सुबह अस्पताल परिसर कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. सड़क दुर्घटना में हुई दो लोगों की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों एवं उनके सहयोगियों द्वारा अस्पताल परिसर में जम कर नारेबाजी की. इससे घंटों अफरातफरी मची रही.
* मृतक के परिजनों का आरोप
मृतक के परिजनों का कहना था कि गेट बंद रहने के कारण शव को ऐसे ही रख दिया था तथा पोस्टमार्टम कराने में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
* क्या कहते हैं डीएस
डीएस कुमार जितेंद्र ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पोस्टमार्टम घर के समीप जानेवाले रास्ते को बंद करके रखा जाता है ताकि असामाजिक तत्व के लोग गेट के अंदर प्रवेश न करे. गेट बंद रहने से गुस्साये परिजनों ने हंगामा खड़ा किया. हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गयी.