कब्रिस्तान की जमीन के लिए जगदेव सेना ने दिया धरना
आरा : समाहरणालय के समक्ष अमर शहीद जगदेव सेना द्वारा नगर पंचायत बिहिया में कब्रिस्तान की जमीन भू-अजर्न के माध्यम से उपलब्ध कराने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर महाधरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो एवं संचालन अनवर अंसारी ने की. धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने कहा […]
आरा : समाहरणालय के समक्ष अमर शहीद जगदेव सेना द्वारा नगर पंचायत बिहिया में कब्रिस्तान की जमीन भू-अजर्न के माध्यम से उपलब्ध कराने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर महाधरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो एवं संचालन अनवर अंसारी ने की.
धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने कहा कि नगर पंचायत बिहिया में करीब 400 घर मुसलिम परिवार है. इनका नगर पंचायत बिहिया में एक भी कब्रिस्तान नहीं है.
इन परिवारों में किसी भी मृत्यु होने के बाद उनके शव को मकदुम साहब के बाजार के बगल तथा सामने वाली जमीन में दफन किया जाता है, जिसके एवज में जमीन मालिक को प्रति शव दो हजार रुपये देना पड़ता है. कभी-कभी लावारिस लाश मिलने पर उनके शव को दफनाने के लिए भी दो हजार रुपया मुसलिम परिवारों को चंदा कर देना पड़ता है. इसलिए यथाशीघ्र नगर पंचायत में कब्रिस्तान की जमीन उपलब्ध करायी जाये.
उन्होंने कहा कि कल्याणपुर, रुद्र नगर, करखिया में भी कब्रिस्तान की जमीन है, जिसकी नापी कर घेराबंदी किया जाये. इसके अलावे अन्य वक्ताओं ने बिहिया प्रखंड के ग्राम जादोपुर के महादलित टोला में पहुंच पथ, प्रखंड में इंदिरा आवास में आरोही क्रम भंग करते हुए घोर अनियमितता की जांच, अमेया टोला में बिजली ट्रांसफॉर्मर बदलने एवं हुलास टोला में बिजली चालू कराने की मांग की. धरना में सुरेंद्र सिंह, उमर अंसारी, सफीक अंसारी, सर्वजीत यादव, अनवर अंसारी, अब्दुल हक, सैयद अली, मनोज यादव, अख्तर साह, लालपति यादव, कमल महतो, उमेश शर्मा, सैयद अली, नसीम, आफताब आलम आदि थे.