Advertisement
पकड़े गये सुपारी किलरों को भेजा गया जेल
आरा : सुपारी लेकर दो व्यवसायी भाइयों को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में पकड़े गये मंटु कहार और विश्वजीत पासवान को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. वहीं जख्मी के बयान पर मंटु कहार, विश्वजीत पासवान सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस नामजदों की […]
आरा : सुपारी लेकर दो व्यवसायी भाइयों को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में पकड़े गये मंटु कहार और विश्वजीत पासवान को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. वहीं जख्मी के बयान पर मंटु कहार, विश्वजीत पासवान सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
विदित हो कि सोमवार को अपने बिहिया स्थित घर से कपड़ा व्यवसायी सुनील कुमार उर्फ संतोष कुमार तथा विनोद कुमार को एसपी कार्यालय के समक्ष गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने मौके से विश्वजीत पासवान और मंटु कहार को धर दबोचा, जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा.
पकड़े गये अपराधियों ने बताया कि व्यवसायी भाइयों को मारने के लिए एक लाख की सुपारी दी गयी थी. इधर पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर भी पूछताछ की है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कई बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं सुपारी देनेवाले व्यक्ति की भी पहचान कर ली गयी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement